Ad
एडी गुरेरो अपने करियर में ज़्यादातर समय मिड कार्ड में ही रहे, सिवाए 5-6 महीनों के जब वो मेन इवेंट में नज़र आए। वो हमेशा से ही सबके फेवरेट थे, इसके अलावा वो लाइ-चीट-स्टील स्टिक के लिए भी फेमस थे। एडी ने कंपनी ने सारी चैंपियनशिप अपने नाम की, जिसमे WWE वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप भी शामिल थी। इसके अलावा उन्हें 2006 WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। उनकी अचानक हुई मौत से सब हैरान हो गए थे और वो आज भी सबके दिलों में ज़िंदा हैं।
Edited by Staff Editor