6 रैसलर्स जिन्होंने पिछले 10 सालों में सबसे ज़्यादा बार लगातार मेन इवेंट में हिस्सा लिया

एक WWE सुपरस्टार खुद को कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के बाद मेन इवेंट में पाता है और वो काम लगातार जारी रखता है ताकि फैंस को मनोरंजन मिलता रहे। इस समय WWE के पास टैलेंट की भरमार है और वो रैसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देती है ताकि वो मेन इवेंट का हिस्सा बन सकें। इसके बावजूद कुछ रैसलर्स इस मौके पर खरे उतरते हैं जबकि कुछ ऐसा नहीं कर पाते। आइए आज हम आपको बताते हैं उन 6 रैसलर्स के बारे में, जिन्होंने पिछले 10 सालों में सबसे ज़्यादा लगातार पे-पर-व्यूज़ के मेन इवेंट में लगातार हिस्सा लिया है।

6. क्रिस जैरिको - 4 बार लगातार मेन इवेंट (2008)

ये बात है 2008 की, जब जैरिको ने एक खाली पड़ी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप मैच जीता, जिसमें उनके साथ थे बतिस्ता, जेबीएल, केन और रे मिस्टिरियो। उसके बाद नो मर्सी में शॉन माइकल्स के साथ एक लैडर मैच लड़ा और फिर साइबर सन्डे में बतिस्ता के हाथों टाइटल हार बैठे, जिसमें स्टोन कोल्ड रैफरी थे, पर अगले हफ़्ते रॉ में उसे फिर जीत बैठे। उसके बाद जॉन सीना से ये सर्वाइवर सीरीज 2008 में टाइटल हार गए।

5. सीएम पंक - 2011 में 4 मेन इवेंट्स लगातार

सीएम पंक की 434 दिन लंबी चली चैंपियनशिप रेन असल में मनी इन द बैंक 2011 में जॉन सीना से जीतने की वजह से शुरू हुई थी।

इसके बाद उनकी लगातार अपीयरेंस थी: समरस्लैम में अल्बर्टो डेल रियो, नाइट ऑफ चैंपियंस में ट्रिपल एच और उसके बाद जॉन सीना तथा अल्बर्टो डेल रियो के साथ उनका ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, जिसमें वो विजयी रहे।

4. सैथ रॉलिंस- 2015 में लगातार 6 मेन इवेंट परफॉर्मेंस

2014 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद 2015 में रॉलिंस ने रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में इसको कैश इन कर लिया।

वो एक जबरदस्त हील चैंपियन थे और इस शो के बाद उनकी लगातार 5 परफॉर्मेंस रहीं, और ये आंकड़ा नौ तक भी जा सकता है, अगर समरस्लैम और हैल इन आ सैल को जोड़ दिया जाए।

3. जॉन सीना - 2010, 2011, 2012 और 2014 में लगातार मेन इवेंट्स का हिस्सा होना

एक तरफ तो एक बार ही लगातार मेन इवेंट्स का हिस्सा होना मुश्किल है, और उस पर अगर आप जॉन सीना की तरह एक समय नहीं बल्कि 4 साल तक इसको कर दें तो इसे भला क्या कहा जाए।

2014 में 4 और 2010-2012 में 6 शोज़ का लगातार हिस्सा बनकर इन्होंने इतिहास रचा।

2. रैंडी ऑर्टन - 2013 में लगातार 7 मेन इवेंट्स का हिस्सा बनना

अब अगर जॉन सीना सुपरहीरो थे तो रैंडी सुपरविलेन जिनकी मदद के बिना सीना वो धमाल नहीं कर पाते जो उन्होंने किया। 2013 में पहले MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतकर धमाल मचाने वाले रैंडी ने समरस्लैम में उसे कैश-इन कर लिया। इन्होंने जुलाई में MITB से लेकर दिसम्बर में TLC तक 7 अपीयरेंस की थी और अगर रॉयल रंबल में वो और जॉन सीना एक साथ होते तो ये आंकड़ा 10 तक चला जाता।

1. रोमन रेंस- 2016 में 8 मेन इवेंट्स का हिस्सा बनना

2015 की सर्वाइवर सीरीज में डीन एम्ब्रोज़ को हराने के बाद रोमन इसे शेमस से हार गए, और फिर 2015 के 14 दिसम्बर वाले रॉ में इन्होंने शेमस से उस टाइटल को जीत लिया। वो नवंबर 2015 से जून 2016 के हर शो के मेन इवेंट में रहे। लेखक: केबिन एडविन एंथोनी; अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now