2. रैंडी ऑर्टन - 2013 में लगातार 7 मेन इवेंट्स का हिस्सा बनना
Ad
अब अगर जॉन सीना सुपरहीरो थे तो रैंडी सुपरविलेन जिनकी मदद के बिना सीना वो धमाल नहीं कर पाते जो उन्होंने किया। 2013 में पहले MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतकर धमाल मचाने वाले रैंडी ने समरस्लैम में उसे कैश-इन कर लिया। इन्होंने जुलाई में MITB से लेकर दिसम्बर में TLC तक 7 अपीयरेंस की थी और अगर रॉयल रंबल में वो और जॉन सीना एक साथ होते तो ये आंकड़ा 10 तक चला जाता।
Edited by Staff Editor