रैसलमेनिया जब जब करीब आती है सबसे पहले अंडरटेकर और शॉन माइकल्स का नाम सामने आता है। इस साल रैसलमेनिया का 34वां संस्करण है। हालांकि इस ग्रैंड स्टेज पर कई सारे रिकॉर्ड बने हैं जबकि कई दिग्गजों ने जीत दर्ज की है। रैसलमेनिया पर हमेशा से ही कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता है। रैसलमेनिया 30 और रैसलमेनिया 33पर अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जो अपने नाम बड़ा कीर्तिमान बना चुका है। ब्रैट हार्ड 90 के दश्क के काफी बड़े रैसलर थे लेकिन उनके नाम सिर्फ पांच रैसलमेनिया जीत दर्ज है। रैसलिंग दिग्गज हल्क होगन ने 8 रैसलमेनिया जीत दर्ज की है। हल्क होगन ने आंद्र द जाइंट, योकोजूना जैसे सुपरस्टार्स को हराया है। वहीं रैसलमेनिया 19 पर हल्क होगन ने विंस मैकमैहन के खिलाफ रोमांचक जीत अपने नाम की थी। इसके अलवा केन के नाम 8 मैच जीत है लेकिन ज्यादातक उन्होंने टैग टीम के रुप में कामयाबी हासिल की है। केन ने बिग शो, रिकीशी और डेनियल ब्रायन के साथ मैच जीते है। केन एकलौते रैसलर है जिन्होंने रैसलमेनिया पर हार्ड कोर और ECW टाइटल जीता है। ट्रिपल एच का रिकॉर्ड रैसलमेनिया में हार का ज्यादा है लेकिन जीत का स्वाद भी उन्होंने कुल 9 बार चखा है। रैसलमेनिया 31 पर ट्रिपल एच ने स्टिंग को हराकर ग्रैंड स्टेज पर अपनी आखिरी जीत दर्ज की थी। जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार है लेकिन उन्होंने इस मुकाम तक खुद को पहुंचने में एडी चोटी का जोर लगा दिया था। सीना ने अपनी शुरुआती चार रैसलमेनिया मैच जीते हैं।सीना ने रैसलमेनिया के दौरान रॉक, ट्रिपल एच और बतिस्ता जैसे दिग्गज को मात दी है। सीना ने रैसलमेनिया 33 में 10वीं जीत मिक्स्ड टैग मैच में हासिल की थी। जिसके बाद सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया था। रैसलमेनिया में जीत के सिलसिले के लिए अगर किसी का नाम लिया जाता है तो वो सिर्फ अंडरटेकर है क्योंकि टेकर के नाम ग्रैंड स्टेज पर 23 जीत का रिकॉर्ड है। टेकर ने रैसलमेनिया की शुरुआत सीजन सात से की थी लेकिन पिछले साल हार के साथ उन्होंने लगभग संन्यास ले लिया था। टेकर को सिर्फ रैसलमेनिया पर लैसनर और रोमन रेंस हरा चुके हैं। खैर, अब रैसलमेनिया में कुछ दिनों का वक्त बचा है लेकिन देखना होगा कि इस बार कितने रिकॉर्ड ग्रैंड स्टेज पर बनते हैं और कितने टूटते है।