#4 टाका मिचिनोकू
साल 2000 ट्रिपल एच के लिए काफी बेहतरीन था। उनके पास खुद को बेहतर महसूस करने के लिए काफी कुछ था। न केवल वह WWE चैंपियन थे बल्कि शो भी उनकी पत्नी चला रही थी। उन्होंने रैसलमेनिया 2000 के दौरान अपना खिताब सफलतापूर्वक बरकरार रखा था।
इससे प्रोत्साहित किंग ऑफ किंग्स ने एक खुली चुनौती जारी की। हालांकि प्रशंसक इस बात से हैरान थे कि उनकी इस चुनौती को ताका मिचिनोकू ने स्वीकारा और उसका जवाब दिया। पूर्व लाइट हैवीवेट चैंपियन होने के बावजूद ट्रिपल एच ने उनके इस प्रस्ताव का मजाक बनाया। हालांकि जब उन्होंने देखा कि मिचिनोकू APA के साथ रिंग की तरफ आ रहे हैं तो वो हैरान थे।
इस ऐतिहासिक मुकाबले में इस जापानी रैसलर ने ट्रिपल एच को सबक सिखा दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से उन्हें अपनी सीमा में रहने की सीख दे डाली। साथ ही इस मैच में उन्हें यह भी बता दिया कि किसी को खुली चुनौती देना कितना घातक साबित हो सकता है।