कल रात हुआ मंडे नाइट रॉ एक बेहतरीन शो साबित हुआ। शो पर हमे कई बेहतरीन मुकाबले देखने मिले, हालांकि उसमें से कई मैच का कोई मतलब साबित नहीं हुआ। जैसे कि हमें मालूम हुआ द मिज़, एलिमिनेशन चेम्बर में सबसे पहले एंट्री करेंगे लेकिन इससे उनके रैसलमेनिया प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
ये रहे इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के विनर्स और लूज़र्स।
लूज़र्स: गैलोज़ और एंडरसन
अब सैथ रॉलिंस टैग टीम पिक्चर से हट चुके हैं तो द बार के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नए विरोधी आने चाहिए।इस हफ्ते द रिवाइवल बनाम कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के मैच से पिक्चर साफ हुई।
पिछले महीने दोनों टीमें आगे बढ़ने की होड़ में थे और ऐसा लगता है कि द रिवाइवल ने बाजी मार ली है और ख़िताब जीतने के करीब पहुंच चुकी है। यहां से गैलोज़ और एंडरसन किस ओर बढ़ेंगे इसका कोई अंदाजा नहीं।
1 / 6
NEXT