WWE टाइटल का सफर, स्मैकडाउन में एंट्री और एजे स्टाइल्स के साथ फिउड
सीएम पंक 2016 के WWE ब्रैंड स्पलिट में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते थे। स्मैकडाउन लाइव में भी वह शानदार प्रदर्शन कर सकते थे। स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, द मिज और बाकी कई बेहतरीन रैसलर शामिल हैं। लेकिन सीएम पंक के लिए जो आइडल सुपरस्टार हो सकता है वो केवल द फिनोमिनल "एजे स्टाइल्स।" पंक और स्टाइल्स की WWE चैंपियनशिप के लिए फिउड बेहद शानदार हो सकती है, जिसके रैसलमेनिया 33 में होने की संभावना थी। वहीं अगर सीएम पंक WWE ना छोड़ते, तो वो इस स्टोरीलाइन का हिस्सा होते। लेकिन देखते हैं कि क्यो सीएम पंक वापसी करेंगे? लेखक- केबिन एडविन एंटोनी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor