सर्वाइवर सीरीज के मैचकार्ड लगभग तय किये जा चुके हैं और अब बात केवल मैच की बुकिंग को लेकर चर्चा हो रही है। कौनसा ब्रैंड अच्छा है इसपर बहस करने का कोई फायदा नहीं लेकिन दर्शक ये देखना चाहते हैं कि दोनों ब्रैंड पर स्टोरीलाइन कैसे आगे बढ़ती है। मैच में धोखा देना आम बात है और सर्वाइवर सीरीज पर इसके होने की संभावना ज्यादा है। इससे मैच काफी रोमांचक बन जाता है और दर्शक स्टोरीलाइन से अपने आप को जोड़ लेते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर सर्वाइवर सीरीज 2017 को रोमांचक बनाने के तरीकों के बारे में बात करेंगे।
#6 रॉ बनाम स्मैकडाउन विमेंस मैच में असुका का दबदबा देखने मिलना चाहिए
1 / 6
NEXT