#3 द उसोज़ को द शील्ड को हरा देना चाहिए
स्मैकडाउन लाइव पर जिंदर महल का ख़िताबी दौर काफी फीका रहा है तो वहीं विमेंस डिवीज़न में भी जान दिखाई नहीं दी। ना ही केविन ओवन्स और एजे स्टाइल्स के फिउड ने दर्शकों को वो खुशी दी जिसकी वो मांग कर रहे थे। लेकिन दशकों ने द उसोज़ और द न्यू डे के फिउड को खासा पसंद किया। वहीं दूसरे ब्रैंड पर द शील्ड वापस इक्कठा हुई है और उन्हें एक साथ देखना कई दर्शकों का सपना था। शील्ड के रीयूनियन से दर्शकों में जोरदार जोश भर दिया है। दोनों टैग टीम चैंपियंस के बीच होने वाला मैच काफी दिलचस्प होगा और यहां पर द उसोज़ को जीत दर्ज करनी चाहिए। शील्ड को हराना अपने आप मे बड़ी बात है और इसके जरिये उसोज़ अपना स्तर बढ़ा सकते हैं।
Edited by Staff Editor