#2 सैमी जेन और केविन ओवन्स को टीम स्मैकडाउन के खिलाफ जाना चाहिए
स्मैकडाउन का दोनों एलिमिनेशन मैच हारना गलत बात होगी लेकिन इस समय स्टोरीलाइन के लिए इसी चीज़ की ज़रूरत है। पिछले हफ्ते सैमी जेन स्मैकडाउन लाइव की टीम में जगह बनाने में असफल रहे तो इस हफ्ते केविन ओवन्स के साथ ऐसा हो सकता है। इसके बाद दोनों को मिलकर अपनी टीम से इसका बदला लेना चाहिए। इससे मैच तो रोमांचक बने गा ही साथ ही साथ दोनों हील के रूप में अपने अपने पैर जमा लेंगे। इसके बाद का स्मैकडाउन लाइव एपिसोड देखना खासा दिलचस्प हो जाएगा।
Edited by Staff Editor