#1 ब्रॉक लैसनर और जिंदर महल के बीच मैच का कोई नतीजा न निकले
इस मैच की बुकिंग में WWE ने बड़ी गलती तो कर ही दी है। एक तरफ ब्रॉक लैसनर हैं जो रोमन रेन्स के अलावा किसी और के हाथों नहीं हारेंगे। अगर सर्वाइवर सीरीज पर जिंदर महल उन्हें हरा देते हैं तो इसमें लैसनर की बेइज्जती तो है ही साथ ही साथ रैसलमेनिया पर रोमन की होने वाली जीत फीकी पड़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिंदर महल दिसंबर में WWE टीम के साथ भारत के दौरे पर होंगे और इसके लिए जिंदर महल को एक काबिल चैंपियन के रूप में पेश किया जा रहा है। इसलिए कंपनी यहां पर ऐसी स्थिति में हैं जहां वो किसी भी चैंपियन को हरवा नहीं सकती। इसलिए इस मैच का नतीजा नहीं आना चाहिए। यही इस समय सबसे अच्छा विकल्प दिखाई दे रहा है। लेखक: केसर ऑगस्टस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor