6 चीज़ें जिनके लिए WWE के दर्शक ट्रिपल एच का शुक्रिया अदा कर सकते हैं

triple-h-sable-1480585595-800

भले ही आज रैसलिंग रिंग में ट्रिपल एच को हम कम देखते हों, लेकिन उनकी मौजूदगी का जैसा असर आज सभी पर पड़ता है, वैसा असर शायद से किसी दूसरे रैसलर का पड़ता हो। इसमें कोई नई बात नहीं थी ऐसासाल 1995 जबसे में जब हंटर हर्स्ट हेम्सले ने WWE में डेब्यू किया होता आ रहा है। कई दर्शक हंटर को एक उच्च स्तरीय रैसलर के रूप ।में देखते हैं और उन्हें कंपनी में सबसे ऊपर मानते हैं। इसके साथ ही वे भविष्य में वे ट्रिपल एच को हॉल ऑफ़ फेम में देखना चाहते हैं। कई दर्शक उन्हें शॉन माइकल्स, द रॉक, स्टीव ऑस्टिन और बाकियों के साथ फिउड के लिए याद करते हैं। इसके अलावा उन्हें रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर क्रिस बेन्वा और डेनियल ब्रायन जैसे स्टार्स बनाने के लिए जाना जाता है। दर्शकों का एक गुट ऐसा भी है जो उन्हें पसंद नहीं करता और ये मानता है कि वे पॉलिटिक्स करते हैं। जिनसे उन्हें खतरा महसूस होता है उसे वे दबा देते हैं, जिसका रक अच्छा उदाहरण है सीएम पंक। कईयों का मानना है कि की उन्होंने केवल पावर के लिए शादी की है और उनमें इस जगह के लिए कोई काबिलियत नहीं है। आप चाहे इस लकीर के इस ओर हों या फिर उस ओर हों, ये बात तो सभी को माननी पड़ेगी की ट्रिपल एच WWE ने सबसे ताकतवर इंसानों में से एक हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। ये रही छह बातें जिनके लिए दर्शकों को ट्रिपल एच का शुक्रिया अदा करना चाहिए। #6 सेबल हंटर हर्स्ट हेम्सले ने रैसलमेनिया XII में अपना डेब्यू किया और उनका कनेक्टिकट ब्लू ब्लड का किरदार वापसी कर रहे अल्टीमेट वारियर के खिलाफ काफी लोकप्रिय रहा। द गेम ने वारियर के खलाफ अपने फिनिशिंग मूव पेडिग्री का इस्तेमाल किया जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई। हालांकि मैच कुछ इतना खास नहीं था जिसपर लिखा जाये, लेकिन ट्रिपल एच के डेब्यू की नज़र से ये मैच खास था। यहाँ पर हमने खूबसूरत महिला सेबल को भी पहली बार जब वे हंटर को लेकर रिंग में आई। वैसे इनकी जोड़ी ज्यादा समय नहीं टिकी क्योंकि सेबल के असली पति, मार्क मेरो ने उन्हें ट्रिपल एच के दुराचार से बचा लिया। सेबल इस बाद जाकर WWE के इतिहास की एक लोकप्रिय महिला रैसलर बनी और हमे ये नहीं भूलना चाहिए की वे ब्रॉक लैसनर की पत्नी है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ट्रिपल एच से की थी। #5 द विमेंस रेवोलुशन triple-h-sasha-bayley-1480585624-800 महिला रैसलर्स को उनकी प्रगति का पूरा श्रेय दिया जाता चाहिए और ट्रिपल एच ने उन्हें ये मौका देकर ऐसा ही काम किया। ट्रिपल एच ने उन्हें उनका मंच दिया। WWE का विमेंस रेवोलुशन तो NXT में ही शुरू हो चूका था और ये तभी हुआ जब ट्रिपल एच ने WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड को अपने साथ जोड़ा। ट्रिपल एच ने कई बार कहा है कि इसका श्रेय उनकी जगह केवल महिला रैसलर्स को दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये उनकी मेहनत का नतीजा है। हर डिवीज़न का समर्थन करने के लिए क्रिएटिव डिवीज़न में कोई न कोई ज़रूर होता है और यहाँ पर विमेंस डिवीज़न का का साथ देने के लिए ट्रिपल एच थे। इसलिए साशा बैंक्स, बैली और बाकि रैसलर्स ट्रिपल एच को अपने पिता की नज़र से देखते हैं। #4 रैंडी ऑर्टन triple-h-randy-orton-1480585654-800 रैंडी ऑर्टन को महान बनना ही था और जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड जो उन्हें ऑर्टन को हमेशा तुच्छ बताया करते थे, वो गलत थे। अगर आप ग्राउंड अप से स्पोर्ट्स एंटरटेनर बनाते हैं तो आपको वाईपर जैसे रैसलर मिलेंगे, जो अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं। जिसकी सराहना सभी करते हैं। ऑर्टन का करियर किसी भी दिशा में आगे बढे, उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिलना पक्का है। लेकिन ऑर्टन हमेशा से ऐसे नहीं थे, शुरू में वे केवल एक आम रैसलर हुआ करते थे जो ओवरड्राइव वाली फिनिशिंग मूव इस्तेमाल करते। ट्रिपल एच से मिलकर उनके साथ काम करने में बाद उनमें ये बदलाव आया। ऑर्टन ऐसे रैसलर हैं जिनमें बड़े होने की क्षमता थी, लेकिन वे दिशाहीन थे। एवोलुशन से जुड़ने के बाद ही उन्हें दिशा मिली। एवोलुशन से जुड़ने के बाद उनकी बढ़ोतरी शुरू हुई। इसका श्रेय एवोलुशन के नंबर 1 गाए, ट्रिपल एच को जाता है। #3 ब्रे वायट bray-wyatt-triple-h-1480585680-800 हस्की हैरिस याद है? NXT के दूसरे सीजन में कमाल करने के बावजूद दर्शकों ने इस फरारी इंजन (या जो भी इनका नाम था) को भुला दिया। मुख्य रॉस्टर में ऑर्टन के हाथों नाकामयाब रहने के बाद हस्की वापस WWE डेवलपमेंटल में लौट आएं जहाँ उन्हें उनके लिए एक नए किरदार की तलाश थी। पहली बार में उन्होंने एक्सेल मुलिगन का किरदार अपनाया लेकिन ये कारगर नहीं रहा। इसके बाद हस्की FCW में ब्रे वायट की तरह काम करने लगे। उनका किरदार एक 'केप फियर' के प्रोफेशनल रैसलर रॉबर्ट दे नीरो जैसा था। ट्रिपल एच कई NXT स्टार्स को सलाह दिया करते थे, लेकिन हंटर और ब्रे वायट की बात कुछ और है। ब्रे वायट ने कई बार खुलकर ये बताया है कि वे अपने इस नए अवतार का श्रेय ट्रिपल एच को देते हैं। हंटर खुद ये मानते हैं कि ब्रे वायट WWE के डेवलपमेंटल डिवीज़न के सबसे अच्छे उदहारण हैं। उनमे क्षमता थी और केवल थोड़ी मेहनत करने की ज़रूरत थी, फिर इसके बाद हमे एक मेगास्टार मिला। ऐसा स्टार जो रैसलमेनिया पर जॉन सीना और द अंडरटेकर को चुनौती दे सकता था। सही में WWE का डेवलपमेंटल डिवीज़न काम कर गया। #2 केविन ओवन्स 02-2-1480585702-800 ब्रे वायट से बिल्कुल अगल एक और स्टार है जिसे ट्रिपल एच ने बनाया है, केविन ओवन्स। केविन ओवन्स मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन है और इसका श्रेय भी ट्रिपल एच को जाता है। सालों तक ओवन्स इंडिपेंडेंट सर्किट पर कमाल का काम करते हैं और दुनिया भर में उन्होंने कई ख़िताब जीते हैं। वे मर्चनडाइज़ और मीडिया पर बहुत लोकप्रिय बने। केविन ओवन्स (जिनका असली नाम केविन स्टीन है) में बड़ा स्टार बनने की पूरी काबिलियत थी, लेकिन कईयों का मानना था कि ओवन्स में WWE के सुपरस्टार बनने लायक काबिलियत नहीं है। फिर ट्रिपल एच की एंट्री हुई। किम ऑफ़ किंग ने ही ओवन्स को मुख्य रॉस्टर में जोड़े जाने की वकालत की, उन्होंने ने ही ओवन्स को NXT चैंपियनशिप बनाया। किन ऑफ़ किंग ने ही ओवन्स को आज यूनिवर्सल चैंपियन बनाया। ओवन्स ने खुद सामने आकर कई बार ट्रिपल की तारीफ की है, साथ ही साथ उन्होंने ये भी माना कि उन्हें इस स्तर पर उठाने ने ट्रिपल एच का हाथ है। ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने पर कईयों ने इसका विरोध किया था, लेकिन आज हम यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्तिथि देख सकते हैं। #1 आज का NXT triple-h-nxt-1480585735-800 आज NXT, WWE का सबसे अच्छा प्रोग्राम है और ये सालों से ऐसा ही रहा है। टेकओवर एरा के शुरुआत से ही ये डिवीज़न कमाल किये का रही है। NXT डिवीज़न के टॉप डिवीज़न रॉ या फिर स्मैकडाउन में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। WWE का ड्राफ्ट देख लीजिए, छह में से पांच रैसलर NXT से रैसलिंग सीख कर आये हैं। अगर आप तुलना करना चाहते हैं तो 2012 के NXT और इस बार के NXT की तुलना कर सकते हैं। शुरू के चार साल कंपनी ने अपने रैसलर्स को स्थापित करने में लगाएं। इसमें बदलाव तब आया जब इसकी कमान ट्रिपल एच के हाथों में गयी। ट्रिपल एच ने इसे अपने बच्चे जैसा बड़ा किया। रातों रात NXT WWE के नाम पर धब्बे से बदलकर एक लोकप्रिय शो बन गया। खासकर इस बार 2016 तक। इस साल तो इसमें इ-फेड फैंटेसी बुकिंग हुई जब एक बहुत बड़े रैसलर ने WWE के पीले ब्रैंड से अपना नाम जोड़ा। इसका शुक्रिया अदा करने के लिए कई लोग होंगे लेकिन ट्रिपल एच की बात कुछ और है। आप उन्हें पसंद कीजिए या उनसे नफरत कीजिए, अभी ट्रिपल एच WWE के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं। अगर वे अपनी ताकत को इस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमें शिकायत क्यों होनी चाहिए?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications