महिला रैसलर्स को उनकी प्रगति का पूरा श्रेय दिया जाता चाहिए और ट्रिपल एच ने उन्हें ये मौका देकर ऐसा ही काम किया। ट्रिपल एच ने उन्हें उनका मंच दिया। WWE का विमेंस रेवोलुशन तो NXT में ही शुरू हो चूका था और ये तभी हुआ जब ट्रिपल एच ने WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड को अपने साथ जोड़ा। ट्रिपल एच ने कई बार कहा है कि इसका श्रेय उनकी जगह केवल महिला रैसलर्स को दिया जाना चाहिए, क्योंकि ये उनकी मेहनत का नतीजा है। हर डिवीज़न का समर्थन करने के लिए क्रिएटिव डिवीज़न में कोई न कोई ज़रूर होता है और यहाँ पर विमेंस डिवीज़न का का साथ देने के लिए ट्रिपल एच थे। इसलिए साशा बैंक्स, बैली और बाकि रैसलर्स ट्रिपल एच को अपने पिता की नज़र से देखते हैं।
Edited by Staff Editor