ब्रे वायट से बिल्कुल अगल एक और स्टार है जिसे ट्रिपल एच ने बनाया है, केविन ओवन्स। केविन ओवन्स मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन है और इसका श्रेय भी ट्रिपल एच को जाता है। सालों तक ओवन्स इंडिपेंडेंट सर्किट पर कमाल का काम करते हैं और दुनिया भर में उन्होंने कई ख़िताब जीते हैं। वे मर्चनडाइज़ और मीडिया पर बहुत लोकप्रिय बने। केविन ओवन्स (जिनका असली नाम केविन स्टीन है) में बड़ा स्टार बनने की पूरी काबिलियत थी, लेकिन कईयों का मानना था कि ओवन्स में WWE के सुपरस्टार बनने लायक काबिलियत नहीं है। फिर ट्रिपल एच की एंट्री हुई। किम ऑफ़ किंग ने ही ओवन्स को मुख्य रॉस्टर में जोड़े जाने की वकालत की, उन्होंने ने ही ओवन्स को NXT चैंपियनशिप बनाया। किन ऑफ़ किंग ने ही ओवन्स को आज यूनिवर्सल चैंपियन बनाया। ओवन्स ने खुद सामने आकर कई बार ट्रिपल की तारीफ की है, साथ ही साथ उन्होंने ये भी माना कि उन्हें इस स्तर पर उठाने ने ट्रिपल एच का हाथ है। ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने पर कईयों ने इसका विरोध किया था, लेकिन आज हम यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्तिथि देख सकते हैं।