डीन एम्ब्रोज़ को काफी इंतज़ार करना पड़ा। हर बार वें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के करीब आएं, लेकिन कभी भी उसे जीत नहीं पाएं। वें शील्ड के एकमात्र सदस्य थे जो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं थे। लेकिन MITB के मैच वाली रात उन्होंने सैथ रॉलिन्स पर ब्रीफ़केस कैश इन कर के दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। अब समय आ गया है जब WWE उन्हें चैंपियन की तरह आगे बढ़ाया। समरस्लैम तक उन्हें अच्छा रन मिलना चाहिए। एम्ब्रोज़ का रन जल्द खत्म करने पर दर्शक नाराज़ हो जाएंगे। वैसे भी एम्ब्रोज़ ख़िताब के हकदार थे। वें दर्शकों के चहिते रहे हैं और उन्हें हमेशा सभी से प्यार मिला है।
Edited by Staff Editor