रोमन रेन्स को स्टील चेयर से मार कर जब रॉलिन्स ने शील्ड तोड़ी, तबसे दर्शक इस मौके का इंतज़ार कर रहे हैं। तीनों WWE के टॉप रैसलर हैं और अब जब डीन चैंपियन है तो बैटलग्राउंड, समरस्लैम या रैसलमेनिया के लिए इनका आपस में मुकाबला धमाकेदार होगा। ये मैच और खास इसलिए हैं क्योंकि तीनों शील्ड के पूर्व सदस्य केवल 5 मिनट में चैंपियन बन गए थे। इस मैच का माहौल कमाल का होगा और तीनों की केमिस्ट्री आपस में खूब जंचती है। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor