इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) का एपिसोड कब शुरू हुआ और कब समाप्त पता ही नहीं चला। Smackdown में कुछ अच्छे मैचों के साथ-साथ अच्छे सैगमेंट्स भी देखने को मिले, जिनमें साशा बैंक्स द्वारा बेली को उनके टाइटल के लिए चुनौती सबसे खास रही।वहीं मेन इवेंट मैच ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 6 चीजों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Smackdown में इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 18 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंSmackdown में बिग ई को एक नई शुरुआत मिली"YOU THINK THIS IS A GAME?!?!" #SmackDown @WWEBigE pic.twitter.com/hW8ZhCBF9n— WWE (@WWE) September 19, 2020आपको याद दिला दें कि बिग ई, रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल करने के लिए फेटल-4-वे मैच में शामिल होने वाले थे। लेकिन शेमस ने बैकस्टेज उनपर अटैक कर दिया था और बाद में उनकी जगह जे उसो को दे दी गई।इस हफ्ते बिग ई ने अपना बदला पूरा करने की कोशिश की। बैकस्टेज शेमस को एक सिक्योरिटी गार्ड ने पहले ही बता दिया था कि कोई उनका पीछा कर रहा है। पूर्व चैंपियन तो वहां से चले गए लेकिन द न्यू डे मेंबर ने जानकारी देने के लिए उस सिक्योरिटी गार्ड की खूब पिटाई की।WWE अधिकारी जानते हैं कि द न्यू डे के कैरेक्टर में रहकर बिग ई को सफल नहीं बनाया जा सकता। इसी कारण उनके कैरेक्टर में बदलाव करने की कोशिश की जा रही है।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 18 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंगरोमन रेंस और जे उसो के संबंधों में खटास पड़ी👀#SmackDown @WWERomanReigns Jey @WWEUsos pic.twitter.com/vgZnm08ixM— WWE (@WWE) September 19, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन अभी तक शानदार रही है। पिछले हफ्ते Smackdown में उसो ने अकेले दम पर मैच जीतने की कोशिश की थी लेकिन अंतिम क्षणों में रोमन ने आकर खुद को टैग दिया और स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की।वहीं इस हफ्ते Smackdown में उसो ने कोई गलती नहीं की और खुद कॉर्बिन को पिन कर जीत हासिल की है। उसो का हंसते-हंसते बैकस्टेज जाना और रोमन के चेहरे के हाव-भाव बदलना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में जे उसो अपने भाई के हील कैरेक्टर का शिकार बनने वाले हैं।