WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 पीपीवी से पूर्व स्टोरीलाइंस को एक आखिरी टच देने के लिए एक ही रॉ (Raw) एपिसोड बाकी था। शो की शुरुआत एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट से हुई और इसी सैगमेंट में अगले पीपीवी के लिए ब्लिस vs शायना बैज़लर (Shayna Baszler) मैच को बुक किया गया।Raw में इसके अलावा निकी क्रॉस (Nikki Cross), जॉन मॉरिसन (John Morrison), जैफ हार्डी (Jeff Hardy), आरके ब्रो, रिया रिप्ली (Rhea Ripley), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker) की बड़ी जीत भी देखने को मिली। साथ ही MVP, कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston), मैंडी रोज़-डैना ब्रूक के दिलचस्प सैगमेंट्स के अलावा ईवा मैरी की वापसी भी हुई।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 जून, 2021Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का मैच हुआ, जिसे बाद में 6-मैन टैग टीम मैच में तब्दील कर दिया गया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 6 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 14 जून 2021Raw में WWE से हुई बड़ी गलतीYeah, we can see the @BretHart technique in this one.#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/pyfFik7a6a— WWE (@WWE) June 15, 2021Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत होनी थी, लेकिन बॉबी लैश्ले, ओमोस और द वाइकिंग रेडर्स के दखल के बाद इसे 6-मैन टैग टीम मैच का रूप दे दिया गया। आपको याद दिला दें कि Hell in a Cell 2021 के WWE चैंपियनशिप मैच में शर्त रखी गई है कि अगर मैकइंटायर को हार मिली तो उन्हें लैश्ले के चैंपियन रहते कोई टाइटल शॉट नहीं मिलेगा।FIRE IN HIS EYES.@DMcIntyreWWE PINS @fightbobby after hitting a massive #Claymore just 6️⃣ nights before #HIAC! #WWERaw pic.twitter.com/SgD1uSeUaG— WWE (@WWE) June 15, 2021Raw में चाहे चैंपियन को पिन होना पड़ा हो, लेकिन इससे ये भी स्पष्ट हो चला है कि अगले पीपीवी में लैश्ले की जीत अब लगभग तय है। लैश्ले की जीत की संभावनाएं पहले भी काफी अधिक थीं, लेकिन Raw के मैच में उन्हें पिन के लिए बुक करना WWE द्वारा लिया गया एक बेहद गलत फैसला रहा।ये भी पढ़ें: Hell in a Cell से पहले Raw के खराब एपिसोड को लेकर फूटा फैंस का गुस्साकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!