WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी के बाद पहला रॉ (Raw) एपिसोड अच्छा रहा, लेकिन ये अपने पीछे कई सवाल भी खड़े कर चला है। Raw की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) के सैगमेंट से हुई, जहां उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) की बेइज्जती की और उन्हें समरस्लैम (Summerslam) के लिए चैलेंज भी किया।शो में इसके अलावा रिडल-द वाइकिंग रेडर्स की टीम, जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker), नटालिया-टमीना, शेमस (Sheamus), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इसके अलावा कीथ ली (Keith Lee) और गोल्डबर्ग (Goldberg) की धमाकेदार वापसी भी देखने को मिली।शो में शार्लेट (Charlotte) और जिंदर महल (Jinder Mahal) के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले। मेन इवेंट में शार्लेट और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के बीच एक्शन से भरपूर मुकाबला लड़ा गया, जिसमें सभी को चौंकाते हुए निकी एश (Nikki A.S.H) MITB ब्रीफ़केस को कैशइन कर नई Raw विमेंस चैंपियन बन गई हैं। आइए जानते हैं उन 6 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Raw विमेंस डिविजन में बड़ा बदलावThe match has been made OFFICIAL.#WWERaw Women's Championship Match TONIGHT!Who ya got?! pic.twitter.com/cp6yG5stuY— WWE (@WWE) July 20, 2021Money in the Bank पीपीवी में जीत के बाद शार्लेट को 14 बार की विमेंस चैंपियन कहा गया था, लेकिन अब इस संख्या को घटाकर 11 कर दिया गया है। उनकी चैंपियनशिप लिस्ट में उनके 2 NXT विमेंस टाइटल्स और टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को नहीं जोड़ा गया है। द क्वीन के प्रोमो में क्राउड ने बैकी! बैकी! चैंट करना शुरू कर दिया था, लेकिन शार्लेट ने कहा कि, "बैकी अभी घर पर अपने बच्चे की देखरेख कर रही हैं और मैं WWE विमेंस डिविजन को डोमिनेट कर रही हूं।"Breastfeeding at home and still the most over woman in the division.— The Man (@BeckyLynchWWE) July 20, 2021बैकी ने भी जवाब देते हुए कहा कि, "चाहे मैं घर पर हूं, लेकिन अभी भी विमेंस डिविजन की सबसे बड़ी स्टार हूं।"इस बीच रिप्ली बाहर आईं, जिन्हें फैंस चीयर करने लगे थे। दोनों के सैगमेंट में सोन्या डेविल और एडम पीयर्स ने दखल देकर उनके बीच एक और चैंपियनशिप मैच को बुक किया, जिसका परिणाम डिसक्वालीफिकेशन से आया, जिसके अंत में निकी एश ब्रीफ़केस को कैशइन कर नई Raw विमेंस चैंपियन बन गई हैं।एक तरफ WWE ने शार्लेट के चैंपियनशिप सफर को जल्दी खत्म करने की गलती की है, वहीं बैकी की वापसी के संकेत मिलने से ये भी तय हो चला है कि निकी का चैंपियनशिप सफर शायद ज्यादा लंबा ना चल पाए, जिससे उनके नए कैरेक्टर को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए WWE को Summerslam के लिए शार्लेट vs बैकी मैच का प्लान तैयार करना चाहिए था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!