इस हफ्ते स्मैकडाउन(SmackDown) की शुरुआत में जे उसो ने खुद के Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की घोषणा की, वहीं SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के बड़े पुश की शुरुआत देखने को मिली।WWE Royal Rumble 2021 में एडम पीयर्स ने घुटने में आई चोट का हवाला देते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस लिया और अब ओवेंस उनकी जगह रोमन को चैलेंज करेंगे। इसके अलावा नटालिया, किंग कॉर्बिन, अपोलो क्रूज़ और सिजेरो ने भी शो में जीत दर्ज करने में सफलता पाई।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 15 जनवरी, 2021दूसरी ओर साशा बैंक्स और कार्मेला की SmackDown विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड अभी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए अगले हफ्ते अगर दोनों के बीच Royal Rumble पीपीवी में मैच बुक किया गया, तो वो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble के लिए रोमन रेंस को धोखे से मिला नया प्रतिद्वंदीइन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 6 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में बताई हैं।SmackDown में अपोलो क्रूज़ का भविष्यSmackDown के एक बैकस्टेज सैगमेंट में अपोलो क्रूज़ को रोमन रेंस के साथ बैठे देखा गया। वो WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो गए हैं, क्योंकि शो में सैमी जेन के खिलाफ जीत दर्ज कर उन्होंने चैंपियन बिग ई को कन्फ्रंट किया था।"He's gonna go for it because you're gonna make him."@WWERomanReigns wants a Last Man Standing Match with @ScrapDaddyAP at #RoyalRumble! @HeymanHustle pic.twitter.com/aJMk2x235u— WWE (@WWE) January 16, 2021क्रूज़ ने अब एक अहंकारी रूप अपना लिया है, जो खुद से बेहतर किसी को नहीं समझते। हालांकि उनके बिग को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने की संभावनाएं बेहद कम हैं, क्योंकि द न्यू डे के पूर्व मेंबर को हाल ही में बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है।"Keep coming for it! You ain't never gonna touch this again in your life!"#SmackDown @WWEBigE @WWEApollo pic.twitter.com/o8qQzFYOBt— WWE (@WWE) January 16, 2021लेकिन ये स्पष्ट हो चला है कि क्रूज़ अब हील टर्न ले चुके हैं, इसलिए उन्हें बेबीफेस बिग ई के खिलाफ स्टोरीलाइन में उतरते देखना दिलचस्प होगा। वहीं ये भी गौर करने वाली बात होगी कि रोमन रेंस इसमें क्या भूमिका निभाएंगे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को नया मैच और फेमस सुपरस्टार की वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।