सैमी जेन और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन ने लिया दिलचस्प मोड़
Ad
Ad
सैमी जेन का WWE अधिकारियों पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाने वाली स्टोरीलाइन अब दिलचस्प मोड़ ले रही है, जिसमें केविन ओवेंस भी शामिल हो गए हैं। केविन ओवेंस शो में सैमी ने घोषणा की कि अगले हफ्ते लोगन पॉल SmackDown पर आने वाले हैं।
इस बीच ओवेंस ने जेन पर अटैक भी किया, वहीं कनाडाई सुपरस्टार षड्यंत्र रचने का अलाप गाते नजर आए। इस सैगमेंट में जेन को एक बेबीफेस, वहीं ओवेंस को हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया गया, क्या WWE ने एक ही समय पर डबल टर्न कर दिया है।
Edited by Aakanksha