Wrestlemania 37 के लिए सैथ रॉलिंस को मैच मिला
Ad
Ad
Fastlane 2021 पीपीवी के बाद SmackDown में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा एक-बार फिर आमने-सामने आए। मैच के बाद रॉलिंस, नाकामुरा की पिटाई करने वाले थे, लेकिन तभी सिजेरो अपने पूर्व पार्टनर को बचाने के लिए बाहर आए।
बैकस्टेज जाकर रॉलिंस ने स्विस सुपरस्टार को गुस्से में आकर Wrestlemania 37 के लिए चुनौती दी, जिसके बाद बैकस्टेज उन्हें सिजेरो स्विंग का स्वाद भी चखना पड़ा। मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रॉलिंस Wrestlemania के मुकाबले को सिजेरो के करियर का सबसे यादगार मैच बना पाएंगे या नहीं।
Edited by Aakanksha