क्या SmackDown में साशा बैंक्स ने हील टर्न ले लिया है?
Ad
Ad
Fastlane 2021 के बाद से ही SmackDown विमेंस चैंपियन और बियांका ब्लेयर के बीच संबंध कुछ अच्छे नहीं रहे हैं। इस हफ्ते ब्लेयर ने नटालिया पर जीत दर्ज की, वहीं बैंक्स रिंगसाइड पर रहकर ब्लेयर का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही थीं।
मौजूदा चैंपियन ने मैच के बाद ब्लेयर पर अटैक किया, जो उन्हें बड़ी हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रहा था। वो कमेंट्री टेबल पर भी कुछ उसी अंदाज में तंज़ कसती नजर आईं, जिस तरह अक्सर विलन सुपरस्टार्स करते हुए दिखाई देते हैं।
Edited by Aakanksha