WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से हुई, जिसमें कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। सैगमेंट में टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने वापसी करते हुए कहा कि सिजेरो (Cesaro) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच के विजेता को रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में रेंस के खिलाफ मैच मिलेगा।शो में सिजेरो ने रॉलिंस को हराकर रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया। इसके अलावा कार्मेला (Carmella), डॉमिनिक (Dominik), टमिना (Tamina) को बड़ी जीत मिली। वहीं एक 10-मैन टैग टीम मैच में हील टीम विजयी रही। इसके अलावा भी कई दिलचस्प सैगमेंट्स के अलावा जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी भी हुई।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 7 मई 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंमेन इवेंट में जिमी उसो ने Hell in a Cell 2020 में रेंस द्वारा हुए अटैक का जिक्र किया, वहीं रेंस ने उन्हें अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया लेकिन जिमी ने ऑफर को ठुकरा दिया, वहीं सिजेरो ने रेंस पर अटैक भी किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 6 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस और उनके दोनों भाइयों को फेमस WWE सुपरस्टार ने बुरी तरह पीटाSmackDown में फैमिली मेंबर्स के बीच संबंध बिगड़ रहे हैं.@WWERollins doesn't want @WWEUsos is his business, and neither does @WWECesaro! #SmackDown pic.twitter.com/52x4EtzLrW— WWE Universe (@WWEUniverse) May 8, 2021पिछले कई महीनों से SmackDown पर रोमन रेंस, पॉल हेमन और जे उसो की टीम का प्रभुत्व बना रहा है। इस दौरान जिमी उसो बाहर थे, लेकिन इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने वापसी कर इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प एंगल दे दिया है। इस बीच सिजेरो vs सैथ रॉलिंस मैच में रॉलिंस ने द उसोज़ की मदद लेने से भी इनकार कर दिया।The history. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWERollins pic.twitter.com/pHXB6AMr87— WWE (@WWE) May 8, 2021बैकस्टेज रॉलिंस और रेंस का कन्फ्रंटेशन देखा गया, वहीं जिमी ने भी अपने भाई के ऑर्डर सुनने से इनकार कर दिया। अब WrestleMania Backlash में रेंस को स्विस सुपरस्टार के खिलाफ WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना होगा, लेकिन ये भी देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में जिमी उसो और सैथ रॉलिंस का एंगल इस स्टोरीलाइन को किस दिशा में आगे बढ़ता है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 7 मई 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।