इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर एक हफ्ते बार बार एक जैसी चीजें दिखाने के कारण, प्रशंसको द्वारा आड़े हाथों लिए जाने के बाद, विंस मैकमैहन कुछ बदलाव की योजना बना रहे हैं। रोड टू रैसलमेनिया 35 की शुरुआत हो चुकी है और दोनों मेंस और विमेंस रॉयल रम्बल के विजेता रैसलमेनिया के मेन इवेंट में टाइटल शॉट के लिए अपनी जगह बुक कर चुके हैं।
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने अब द ग्रैंडेस्ट स्टेज में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस वजह से इस साल का रैसलमेनिया शानदार होने की उम्मीद है। रॉयल रंबल में कुछ गड़बड़ियां भी हुईं,जहाँ सुधार किया जा सकता था। इसके बावजूद भी कुल मिलाकर शो शानदार रहा और काफी सुर्खियां भी बटोरी। इस दौरान WWE ने कई महत्वपूर्ण बातें भी इशारों ही इशारों में हमें बता दी।
आइये जानते हैं वह 6 बड़ी बातें जो WWE ने इशारों ही इशारों में बताईं-
#6. बैकी लिंच रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी को हराने जा रही हैं
भले ही काफी सारे प्रशंसकों ने विमेंस रॉयल रंबल मैच के शुरुआती पलों की आलोचना की, लेकिन कंपनी ने निश्चित रूप से मैच को परफेक्ट तरीके से समाप्त करके बुकिंग में एक अच्छा काम किया। स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच में असुका से लम्बा मैच लड़ने के बावजूद भी बैकी लिंच का रम्बल मैच में लड़ना और जीतना एक शानदार पल था।
पिछले हफ्ते रोंडा को WWE में उनकी पहली हार नसीब हुई थीं। हालांकि यह टैग मैच था जिसमें नटालिया ने टैप किया था। फिर भी यह कहीं न कहीं एक इशारा था कि रोंडा जल्द ही सिंगल्स मैचों में भी पहली बार हारने वाली हैं। लग रहा है कि बैकी लिंच रैसलमेनिया में रोंडा का हरा देंगी।
Get WWE News in Hindi Here
#5. द मिज़ रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन का सामना नहीं करने वाले हैं
आपको याद होगा जब पिछले साल द मिज को सुपरस्टार शेक-अप के जरिये स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था। हम सभी को इस बात की खुशी हुई थी कि हम आखिरकार रैसलमेनिया में द मिज़ और ब्रायन का वह मैच देखने वाले हैं जिसे हम सभी काफी समय से देखना चाहते थे।
लेकिन ऐसा लगता है कि अब यह नहीं होने वाला है। शेन मैकमैहन के साथ मिज़ की मौजूदा केमिस्ट्री उन्हें स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियंस के रूप में रैसलमेनिया 35 में ले जाने वाली है। प्रशंसकों ने WWE की टैग-टीम डिवीजन की बुकिंग पर लगातार अपनी नाराजगी जताई है, इसलिए शेन और मिज़ को इस डिवीजन में शामिल किया गया है। कंपनी का यह कदम इस डिवीजन में कुछ गंभीरता लाने का काम कर सकता सकता है। ऐसे में मिज़ और ब्रायन का मुकाबला होने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर है।
#4. डेनियल ब्रायन एक 'फैमिली' फॉर्म करने जा रहे हैं
ऑल एलीट रैसलिंग के जन्म के साथ, विंस मैकमैहन के सामने एक बड़ी चुनौती भी आ खड़ी हुई है। इस चुनौती का सामना करने के लिए विंस लगातार अपने डिवीज़न में चेंज ला रहे हैं जो काफी प्रभावी भी हैं। इस तरह के ही एक चेंज के रूप में विंस, एक समय के सबसे बड़े बेबीफेस, डेनियल ब्रायन को एक बड़े खलनायक के रूप में पुश देते रहे हैं।
एरिक रोवन ने टाइटल मैच के दौरान जो कुछ भी किया, उससे यह लगता है कि रोवन शायद दुनिया के तौर तरीकों को बदलने वाली ब्रायन की मुहिम का हिस्सा बन गये हैं। वह और कई और रैसलर्स ब्रायन के साथ मिलकर, सीएम पंक की तरह न्यू स्ट्रैट एज सोसाइटी बना सकते हैं जो दर्शकों की सोच पर सवाल उठाती थी। जल्द ही, शायद ल्यूक हार्पर और कई अन्य इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं।
#3. ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में फिन बैलर के डिमन किंग अवतार के वजूद को बचाया गया।
इस बात में कोई शक नहीं है कि फिन बैलर ने रॉयल रम्बल में सबका दिल जीत लिया। मैच में ज्यादातर समय में दबदबा बनाकर फिन ने मैच को लगभग अपने नाम कर लिया था। हालांकि ब्रॉक लैसनर को पिन करने की कोशिश में वह रिवर्सल का शिकार हो गए। ब्रॉक ने उन्हें किमुरा लॉक में जकड़ लिया और उनको टैप आउट करवा दिया।
अब जबकि स्क्रिप्ट में फिन को हारना था तो WWE ने उनको एक अंडरडॉग के रूप में पेश किया। फिन का डिमन अवतार में आना, निश्चित रूप दर्शकों को अच्छा लगने वाला था। लेकिन WWE ने डिमन को रिंग में ना लाकर, उस अवतार के विश्वसनीयता बनाये रखने की कोशिश की। ऐसा इसलिए क्योंकि बैलर का डिमन अवतार काफी मजबूत दिखया गया है और हार के बाद यह उतना विश्वसनीय नहीं रह जाता।
#2. ड्रू मैकइंटायर अभी भी यूनिवर्सल टाइटल शॉट के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं
ड्रू मैकइंटायर ने बार-बार साबित किया है कि वह पूरे रैसलिंग बिज़नेस में सबसे अधिक प्रभावी रैसलर्स में से एक हैं। निश्चित रूप से वह धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार टॉप पर जा रहे हैं। यह देखते हुए कि पूर्व NXT चैंपियन लगातार खुद को मजबूत साबित करते जा रहे थे, रॉयल रंबल में उनका एलिमिनेशन थोड़ा निराशाजनक लगा। WWE प्रशंसकों को उम्मीद थी कि स्कॉटिश साइकोपैथ रॉयल रंबल जीतने के लिए आगे बढ़ेंगे या कम से कम बचे हुए आखिरी 3-4 रैसलर्स में शामिल रहेंगे।
लेकिन जिस तरह से वह काफी पहले ही ज़िगलर द्वारा एलिमिनेट हो गए, ऐसा लग रहा है कि रैसलमेनिया तक वह मिड कार्ड में ही रहने वाले हैं। अब वह यूनिवर्सल टाइटल की जगह इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते हैं। यह उनके पुश को देखते हुए कहीं से भी अच्छी बात नहीं लगती है।
#1. कैनी ओमेगा WWE में नहीं आने वाले हैं
विंस मैकमैहन की बिलियन डॉलर की कंपनी में रॉयल रम्बल में एक ब्लॉकबस्टर एंट्री मारने की भारी अफवाह के बावजूद, कैनी ओमेगा ने रॉयल रंबल में किसी भी प्रकार की उपस्थिति नहीं दर्ज की। इसके अलावा, ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि कंपनी यंग के बिना ओमेगा को साइन करना चाहेगी। यंग बक्स और कोडी ने मिलकर ऑल एलीट रैसलिंग नाम के प्रोमोशन की शुरुआत की थी और शायद अब ओमेगा भी उसी का हिस्सा बनेंगे।
अब इस समय, ओमेगा को अपने साथ नहीं जोड़ सकने से WWE को काफी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। कंपनी अभी उन कहानियों के साथ आगे बढ़ेगी जो उन्होंने रैसलमेनिया के लिए बनाई है। वैसे ओमेगा ने कहा था कि वह पूरी दुनिया को शॉक देने की तैयारी में हैं, अब तो बस यह देखना है कि आगे उनका अगला कदम क्या होने वाला है।