Raw टैग टीम चैंपियन हार्डी बॉयज से जुड़ी 6 ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते

रैसलमेनिया 33 क बाद WWE में अगर कोई चर्चा का विषय है तो वो है रॉ टैग टीम चैंपियन हार्डी बॉयज की वापसी। जैफ हार्डी और मैट हार्डी को पहचान की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इन दोनों का नाम आते ही फैंस अपनी जगह से अपने आप खड़े हो जाते है। रैसलमेनिया 33 में हार्डी बॉयज ने 7 साल बाद वापसी की है। विश्व में बहुत सारी चैंपियनशिप ये अपने नाम कर चुके है। हार्डी बॉयज का लैडर मैच का बादशाह कहा जाता है। 1994 में जब जैफ हार्डी ने डेब्यू किया था तो उनका नाम जैफ हार्वे था। उन्होंने सबसे पहले रॉ में डेब्यू किया था। हालांकि वो अपना पहला मैच हार गए थे। साल 2006 के बाद जैफ हार्डी लगातार 5 लैडर मैच जीते। जैफ हार्डी के जैसे WWE में शायद अभी तक दूसरा स्टंटमैन अभी तक नहीं आया है। साल 2009 में लैडर मैच में एज को हराकर उन्होंने चैंपियनशिप अपने नाम की थी। साल 2006 में ये मैट हार्डी और जैफ हार्डी एक साथ आए। इससे पहले ये दोनोें अकेले ही रिंग के अंदर रैसलिंग करते थे। बचपन से ही ये दोनों एक रिंग का चैंबर बना कर उसमें फाइट करते थे। और एक दूसरे को सिखाते थे। यहीं नहीं ये इसके अलावा अपने साथी रैसलर्स को भी ट्रेनिंग देते थे। बचपन से ही इन्हें रैसलिंग का काफी शौक था। साल 2006 में टैग टीम के साथ आने के बाद इन्होंने खुद के अपने मूव बनाना शुरू किया। जिसमें पॉवरबॉम्ब, नैक ब्रेकर और कई ऐसे खतरनाक मूव थे जो ये दोनों एक साथ मारते थे। रैसलमेनिया 33 में वापसी करने के बाद और फिर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर हार्डी बॉयज ने दिखा दिया की क्यों उन्हें फैंस इतना पसंद करते है। करीब 7 साल बाद उन्होंने रैसलमेनिया में आकर फैंस को चौंका दिया। यहां उनके फैंस के लिए हम लेकर आए हैं, उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप सब नहीं जानते।

youtube-cover