6 बातें जो आपको मैंडी रोज़ के बारे में जरुर जाननी चाहिए

5f2d8-1511290557-800

सर्वाइवर सीरीज के बाद हुई रॉ पर पेज ने सभी को चौंकाते हुए वापसी की। पेज के साथ उनकी दो दोस्त ने भी मंडे नाइट रॉ पर डेब्यू किया। उनमें से एक हैं मैंडी रोज़। पिछले साल NXT में आने वाली मैंडी रोज़ NXT के कई लाइव इवेंट का हिस्सा रह चुकी हैं। मैंडी रोज़ इससे पहले कभी रॉ पर नहीं देखी गई। साल 2015 में WWE के टफ इनफ प्रतियोगिता में शामिल हुई थी, लेकिन इस बार रॉ पर उनका प्रभाव पहले से ज्यादा पड़ा है। मैंडी रोज़ WWE रॉ में नई विमेंस रैसलर है इसलिए आपको उनके बारे में जरुर जानना चाहिए। इसी कड़ी में हम आपके लिए मैंडी रोज़ के बारे में ऐसी बातें लेकर आए है जो आपको जरुर जाननी चाहिए।


टफ इनफ फाइनलिस्ट

साल 2015 में मैंडी रोज़ WWE टफ इनफ कंपटिशन के 6वें सीजन का हिस्सा थी। यहां पर उनका रिंग में नाम मैंडी रोज़ था। मैंडी ने इस कंपिटशन में फाइनल का तक का सफर किया और फाइनल में उन्हें एलिसिया फॉक्स से हार का सामना पड़ा। इस कंपिटशन के 2 साल बाद मैंडी रोज़ ने मंडे नाइट रॉ पर वापसी की। जहां उन्होंने पेज की दोस्त के रुप में फैटल 4वे मैच में दखल दिया और साशा बैंक्स, मिकी और बेली पर अपना अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। आपको बता दें कि पेज की दोस्त मैंडी रोज़ के साथ सोन्या डेविल भी थी।

टोटल डीवाज स्टार

8370b-1511290922-800

WWE टफ इनफ में पॉपुलर होने के बाद मैंडी रोज़ जनवरी 2016 में टोटल डीवाज में शामिल हुई। मैंडी रोज़ ने यहां पर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी की रिप्लेस किया। शो के दौरान मैंडी ने कई सारी व्यक्तिगत जानकारी साझा की, जिसमें मुख्य रुप से उन्होंने अपने प्रेमी माइकल के साथ अपने रिलेशन पर बात की।

मैंडी रोज़ के स्पीच पैथोलॉजी में डिग्री है

56d4c-1511291244-800

मैंडी एक रैसलिंग बैकग्राउंड से आती है जो कि उन्हें बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा उनकी क्वालिफिकेशन भी काफी प्रभावित करने वाली है। मैंडी के पास स्पीच पैथोलॉजी में डिग्री है। मैंडी ने साल 2013 में स्पीच पैथोलॉजी में डिग्री हासिल की, पिछले कुछ सालों में स्पीच पैथोलॉजी के प्रोफेशन में पॉपुलरटी देखी गई है।

WWE के साथ मैंडी का 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट हैं

fa6e4-1511291550-800

सा00ल 2015 में मैंडी रोज़ के टफ इनफ कंपिटनश न जीतने के बाद भी WWE ने उन्हें 5 साल के लिए साइन किया। जिसमें उनकी WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग हुई। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर वापसी करने वाली मैंडी रोज़ NXT में अपना ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी, लेकिन मंडे नाइट रॉ पर उन्होंने शानदार एंट्री मारी।

2014 में मैंडी वर्ल्ड ब्यूटी फिटनेस और बिकिनी चैंपिनय बनी

f0517-1511291790-800 (1) मैंडी साल 2014 में वर्ल्ड ब्यटी फिटनेस और बिकिनी चैंपियन बनी। इसके अलावा मैंडी ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में कई फोटो पोस्ट की और उसमें वह हमेशा शानदार लगी। WWE ने उन्हें पेज के साथ सिलेक्ट करके कोई गलती नहीं की है।

मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल बहुत अच्छी दोस्त हैं

24c50-1511292344-800

पेज के साथ मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल ने मंडे नाइट रॉ पर डेब्यू किया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल बहुत अच्छी दोस्त हैं। NXT में की मौकों पर दोनों ने साथ रैसलिंग की और WWE को इसका फायदा जरुर मिलेगा। लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications