टेडी लॉन्ग ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में एक चौकाने वाली वापसी की। उन्हें सब स्मैकडाउन के पूर्व जनरल मैनेजर के रूप में जानते हैं, जिनको सबसे ज्यादा टैग टीम मैच रखवाने के लिए जाना जाता हैं। इसके अलावा शायद ही उनके बारें में कोई जानता हो। 70 वर्षीय टेडी लॉन्ग को इस इंडस्ट्री में काफी समय हो चुका हैं, उन्होने यहाँ पर हर एक काम किया हैं, साथ ही में वो अब्दुल्लाह द बुचर और टॉमी रिच के मैनेजर भी रहे हैं। आइये नज़र डालते हैं टेडी लॉन्ग से जुड़ी 6 बातों पर: 1- रिक फ्लेयर के ड्राइवर जब टेडी लॉन्ग बुच रीड और रौन सिमंस के मैनेजर थे, जिन्हें डूम भी कहा जाता था। उनकी दुश्मनी चल रही थी, 4 होर्समैन से जिनके लीडर थे, इस गेम के सबसे ड़रटीएस्ट प्लेयर, रिक फ्लेयर। क्लैश ऑफ चैम्पियनस XIII में जब रिक फ्लेयर ने बुच रीड को पिन किया और उनके मैच की शर्त के मुताबिक टेडी लॉन्ग को एक दिन के लिए रिक फ्लेयर का ड्राइवर बनना होगा। लॉन्ग ने बदला लेते हुए रिक फ्लेयर को बीच रास्ते में ही छोड़ दिया, या तक कि वो हॉर्समैन के बाकी मेम्बर्स को पिक करने नहीं गए। 2- विलन रेफरी हमने कई बार सुपरस्टार्स को वक्त के हिसाब से या तो विलेन बनते देखा है, या बेबी फेस। लेकिन यह बात सिर्फ रैसलर्स, मैनेजर्स या फिर जनरल मैनेजर जो शो को चलाते हैं, उन्हीं के लिए ही लागू होती हैं। रेफरी के मामले में ऐसा बहुत कम देखा जाता है, क्योंकि उनकी ज़िम्मेदारी होती हैं कि वो किसी का पक्षपात ना करे और अपना काम अच्छे से करें। लेकिन उन्हें बेबी फेस या विलेन बनते बहुत कम देखा हैं। हालांकि फैंस को वो मैच याद हो, जो भूमिका एर्ल हेबनर ने निभाई थी शौन माइकल और ब्रेट हार्ट के बीच मुक़ाबले में, लेकिन वो एक हाथ बार ही हुआ हैं। टेडी लॉन्ग, लेकिन पूरे विलेन के किरदार में नज़र आए, जब वो NWA में रेफरी थे। वो वहा पर सारे विलेन रैसलर्स को जिताने के लिए फास्ट काउंट कर देते थे। एक बार तो उन्होने क्लैश ऑफ चैम्पियनस IV में टैग टीम मैच के लिए रिश्वत लेते पकड़े गए। हालांकि उसके बाद उन्हें वहा से निकाल दिया गया। 3- पहली नौकरी डस्टी रोड्स की प्रो-रैसलिंग में काफी इज्ज़त थी और उनके पास बिसनेस करने की अच्छी ख़ासी समझ भी थी। जब वो जिम क्रोकिट्ट में बुकर का काम करते थे और टेडी लॉन्ग वहां पर चाय बेचते थे, जो लोग प्रॉडक्शन में काम करते थे। लेकिन डस्टी रोड्स ने लॉन्ग को मीटिंग में रुकने को और यहाँ की चीजों पर ध्यान देने के लिए कहा। उस समय टेडी को कोई आइडिया नहीं था कि क्या होने वाला है, लेकिन आने वाले समय में वो वहा की चीज़ें समझने लगे और आगे जाकर इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया। उन्होने एक रेफरी के तौर पर करियर शुरू किया और वो पूरे शो के जनरल मैनेजर रहे। उनका इस इंडस्ट्री में काफी अच्छा अनुभव रहा, लेकिन इसका सारा श्रेय डस्टी रोड्स को ही जाता हैं। 4- कमेंटरी टेडी लॉन्ग ने इस इंडस्ट्री में रहते हुए काफी कुछ किया हैं, इसमे में से एक था 90 के दशक में WCW के लिए कमेंटरी करना। अगर उन्हें रैसलिंग इंडस्ट्री का गॉडफादर कहे, तो किसी को कोई हैरानी ना हो। जब वो WCW में थे, तो शायद ही ऐसा कोई काम होगा जो टेडी लॉन्ग ने ना किया हो। इस बात से सबको काफी हैरानी हुई कि WWE ने लॉन्ग को अपनी कमेंटरी टीम में शामिल नहीं किया, जब उनका स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। आज की कमेंटरी पैनल को देखके तो ऐसा ही लगता हैं कि लॉन्ग कितने सफल साबित होते। 5- अंडरटेकर के मैनेजर यह बात सबको पता हैं कि अंडरटेकर एक ऐसे रैसलर हैं, जो कभी भी WWE को धोखा नहीं दे सकते, यहाँ तक कि जब WWE 84 लगातार हफ्तों तक WCW से रेटिंग में पीछे रहे, तब भी उन्होने अपनी वफादारी नहीं छोडी। अंडरटेकर WCW के लिए तब तक लड़े, जब तक उनका WWE में शानदार दौर शुरू नहीं हो गया। इस बीच वो उनके प्रमोशन टूल के भी हिस्सा थे। और इनके मैनेजर थे टेडी लॉन्ग। 6- न्यू डे से नफरत जी हाँ, आपने सही पढ़ा, लॉन्ग, द न्यू डे से नफरत करते हैं। इसका यह मतलब नहीं की यह उनके प्रदर्शन की इज्ज़त नहीं करते। उनके हिसाब से बिग ई इस ग्रुप में से सबसे टैलेंटिड हैं, उन्होने अनुभव बाटते हुए कहा,"मेरे हिसाब से बिग ई जैसे सुपरस्टार को ऐसी टैग टीम के साथ नहीं रहना चाहिए, इससे उनकी प्रतिभा सामने नहीं आएगी।" न्यू डे जैसे एंटरटेनिंग टैग टीम को देखते हुए, आश्चर्य ही होता हैं कि टेडी लॉन्ग को यह पसंद नहीं। इस टैग टीम को बनाने का फैसला WWE के शानदार फैसलों में से हैं। लेखक- अदित्या रंगरजन, अनुवादक- मयंक महता