Ad
टेडी लॉन्ग ने इस इंडस्ट्री में रहते हुए काफी कुछ किया हैं, इसमे में से एक था 90 के दशक में WCW के लिए कमेंटरी करना। अगर उन्हें रैसलिंग इंडस्ट्री का गॉडफादर कहे, तो किसी को कोई हैरानी ना हो। जब वो WCW में थे, तो शायद ही ऐसा कोई काम होगा जो टेडी लॉन्ग ने ना किया हो। इस बात से सबको काफी हैरानी हुई कि WWE ने लॉन्ग को अपनी कमेंटरी टीम में शामिल नहीं किया, जब उनका स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। आज की कमेंटरी पैनल को देखके तो ऐसा ही लगता हैं कि लॉन्ग कितने सफल साबित होते।
Edited by Staff Editor