6 बातें जो आप WWE दिग्गज शॉन माइकल्स के बारे में नहीं जानते होंगे

Shawn proves h

शॉन माइकल्स का करियर काफी अच्छा रहा है। WWE वर्ल्ड हैवीवेट, टैग टीम, इंटरकॉन्टिनेंटल और यूरोपियन चैंपियन होते हुए शॉन ने हॉल ऑफ फेम अपनी जगह सच में हासिल की है। टाइटल्स के अलावा, माइकल्स दो बार के रॉयल रंबल विजेता हैं और इन्होंने द अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ब्रेट हार्ट और यहां तक कि अपने सबसे अच्छे दोस्त ट्रिपल एच के खिलाफ भी दुश्मनी की है। अपने 30 साल के करियर में इनके साथ काफी सारी चीजें हुई हैं।आईये जानते हैं शॉन माइकल्स के बारे में 6 चीजें जिन्हें आप नहीं जानते होंगे।


#1 उन्होंने कई तरह के डेब्यू मुकाबलें जीते हैं

माइकल्स 1980 के दौरान इस बिज़नेस में आए थे और इन्होंने अपने करियर के कुछ समय में ही काफी सारी चीजों का अनुभव कर लिया था। इसके अलावा माइकल्स ने कई तरह के डेब्यू मुकाबलों में भी हिस्सा लिया और वह उन्हें जीतकर लौटे थे। साल 1996 में माइकल्स ने पहला आयरन-मैन मैच जीता जब उन्होंने ब्रेट हार्ट को हराकर WWF चैंपियनशिप जीती। उसके 1 साल बाद बैड ब्लड में माइकल्स दोबारा जीते और फिर पहले हैल इन ए सैल मैच में केन की मदद से उन्होंने अंडरटेकर को हराया। साल 2002 में माइकल्स 4 साल के बाद लौटे और इस बार उन्होंने पहले एलिमिनेशन चैंबर मैच को भी जीता।

#2 वह अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल कर लेते हैं

रिंग में एक अच्छे रैसलर होने के साथ-साथ वह काफी अच्छे तरीके से लिखते भी हैं। वह अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल बराबर करते हैं लेकिन वह दाहिने हाथ से ड्राइंग और बाहिने ने हाथ से लिखते हैं। इस तरह के लोग दुनिया में सिर्फ 1% तक है और इनमें लेब्रोन जेम्स, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मारिया शारापोवा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

#3 वह PWI के रिकॉर्ड होल्डर हैंShawn caption

प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड का मैच ऑफ द ईयर अवार्ड सालों से दिया जा रहा है। यह मैगजीन साल के सबसे अच्छे मुकाबले को चुनकर उसे इस टाइटल का दर्जा देती है और शॉन माइकल्स ने इस टाइटल को 11 बार जीतकर रिकॉर्ड भी बनाया है। माइकल्स पहली बार साल 1993 में नजर आए थे जब उन्होंने मार्टी जैनेटी के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला लड़ा। उसके बाद माइकल्स ने लगातार चार बार इस अवॉर्ड को जीता जिसके बाद उनकी स्ट्रीक साल 1997 में टूट गई। अपनी वापसी के बाद माइकल्स ने साल 2004 से लेकर 2010 तक उन्होंने इस टाइटल को लगातार जीता।

#4 उन्हें उनका उपनाम मिस्टर परफेक्ट से मिलाmIC

जब माइकल्स एक नए किरदार के साथ आए थे तब मिस्टर परफेक्ट हैनिग ने उन्हें उनका उपनाम, द हार्ट ब्रेक किड दिया था क्योंकि उस दौरान परफेक्ट कमेंट्री टीम में थे। दिलचस्प नात यह है कि उन्होंने ट्रिपल एच के लिए भी एक उपनाम सोच कर रखा था।

#5 उनका खुद का रैसलिंग स्कूल भी हैMichaels

अपनी पहली रिटायरमेंट के बाद माइकल्स ने इस बिज़नेस में रहने की कोशिश की वह भी अपना खुद का रैसलिंग स्कूल खोलकर। इस समय के WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन और ब्रायन कैंड्रिक जैसे रैसलर्स ने इस स्कूल को अटेंड भी किया था।

#6 वह अपने परिवार के लिए रिटायर हुए थेShawn and

माइकल्स साल 2010 में रिटायर हो गए थे जब द अंडरटेकर ने उन्हें रैसलमेनिया 26 में हराया था। उसके बाद, माइकल्स ने यह खुलासा किया है कि वह अपने परिवार, खासकर की अपने बेटे कैमरन के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए रिटायर हुए हैं। जब वह रिटायर हुए थे तब उनका बेटा 9 साल के आस पास था। माइकल्स ने यह भी कहा कि वह उसकी ज़िंदगी के अगले कुछ सालों को मिस नहीं करना चाहते और कोई उन्हें ऐसा करने से रोक नहीं सकता है। माइकल्स ने यह कहा कि वह अभी भी लड़ सकते हैं लेकिन उन्होंने WWE में सब कुछ हासिल कर लिया है, इसलिए उनके पास अपनी वापसी करने का कोई कारण नहीं है। लेखक- थॉमस लौसन; अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications