#2 रैसलमेनिया 21 - बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच
इस मैच से जुड़ी कहानी की शुरुआत 2005 के रॉयल रंबल के बाद शुरू हुई क्योंकि अगले दिन रॉ में बतिस्ता को रैसलमेनिया में अपना विरोधी चुनना था। उस समय बतिस्ता एवोल्यूशन का हिस्सा थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपने ही ग्रुप के ट्रिपल एच को चुना जो उस समय रॉ में ही वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन थे, जबकि स्मैकडाउन में जॉन सीना WWE चैंपियन थे। इसकी वजह से इन दो दोस्तों के बीच शो में काफी ज़बरदस्त लड़ाई हुई जो अगले कुछ वक़्त में रैसलमेनिया में ट्रिपल एच से टाइटल जीतने के साथ खत्म हुई।
#1 रैसलमेनिया 30 - बतिस्ता बनाम रैंडीऑर्टन बनाम डेनियल ब्रायन
इस मैच की शुरुआत हुई रॉयल रंबल के साथ जिसमें बतिस्ता ने जीत दर्ज की। उस समय WWE यूनिवर्स डेनियल ब्रायन के साथ था और सब ये चाहते थे कि वो ही रंबल जीतें और बाद में रैसलमेनिया में ये मैच भी। इसके बावजूद कंपनी ने एक अच्छा रास्ता निकाला जिसमें गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी को प्रमोट करने आए बतिस्ता ने रैंडी ऑर्टन को अपना विरोधी चुना।
इस मैच से पहले डेनियल ब्रायन की अथॉरिटी फिगर ट्रिपल एच के साथ एक लड़ाई चल रही थी और जब डेनियल ने रॉ को अपने कब्ज़े में ले लिया तो ट्रिपल एच ने ये कदम उठाया कि अगर डेनियल रैसलमेनिया में उन्हें हरा देते हैं तो रैंडी और बतिस्ता के बीच होने वाला मैच एक ट्रिपल थ्रैट बन जाएगा। इस मैच को आखिरकार डेनियल ब्रायन ने जीता, जिसे काफी पसंद किया गया है।