केन WWE के दिग्गद रैसलर हैं और वो इस समय नॉक्स काउंटी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। WWE में उनके जैसा डरावना या अद्भुत किरदार कोई दूसरा नहीं होगा। उन्होंने एक लम्बें समय तक अपने मास्क वाले किरदार से लोगों को भयभीत किया है। उनका मास्क और डीमन लुक उनके किरदार को और अद्भुत बनाते थे। इस सबके बावजूद उनके मास्क को कई बार निकाला गया या उन्होंने इसे स्वंय किसी को दे दिया। 15 साल पहले पहली बार मास्क से बिना दिखने वाले केन के मास्क को उनके करियर में 6 बार निकाला गया। जून 12, 2000 वाले रॉ में डी जेनेरेशन एक्स और मैकमैहन की टीम ने केन को बैकस्टेज अनमास्क करने की कोशिश की। इसका मकसद था केन के द्वारा उनकी बिडिंग करना, लेकिन जेराल्ड ब्रिसको ने ये बताया कि इस बात की रिकॉर्डिंग नहीं हुई, जिसके बाद केन ने सबकी काफी पिटाई की। अगस्त 2000 में केन दुनिया को दिखाना चाहते थे कि वो एक मॉन्स्टर हैं जिसके लिए उन्होंने अंडरटेकर को चोकस्लैम दिया, लेकिन समरस्लैम में अंडरटेकर ने उनके मास्क को निकाल दिया जिसकी वजह से केन वहां से अपना चेहरा ढ़ककर चले गए, जबकि उनका मास्क अंडरटेकर के पास ही था। 2001 के आखिरी स्मैकडाउन में केन ने एज से लड़ाई की, जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल दांव पर था, लेकिन मैच के दौरान एज ने मास्क पर वार किया जिसको केन ठीक करने का प्रयास करने लगे। इसी बीच में एज ने एक स्पियर देकर टाइटल अपने पास ही रखा। जब रैसलमेनिया 18 के बाद एक्स पैक के साथ एक नो होल्ड्स बार्ड मैच में केन काफी अच्छा काम कर रहे थे, तब बैकस्टेज NWO के स्कॉट हॉल और केविन नैश ने उनपर वार कर दिया जिसकी वजह से एक्स पैक ये मैच जीत गए। एक्स पैक ने बाद में उस मास्क के द्वारा केन का मज़ाक भी उड़ाया। केन को एवोल्यूशन का हिस्सा बनाने की ट्रिपल एच की कोशिशों को तब झटका लगा जब उस समय के को-जनरल मैनेजर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और एरिक बिशॉफ ने इन दोनों को आपस में लड़वा दिया जहां एक तरफ केन का मास्क और ट्रिपल एच का टाइटल दांव पर था। आखिरकार रैंडी ऑर्टन की मदद से ट्रिपल एच जीत गए, और केन का मास्क उतर गया। 2011 में केन ऑथोरिटी के समय वापस आए और 28 अक्टूबर वाले रॉ में उन्होंने स्टेफनी मैकमैहन को अपना मास्क ये कहकर दे दिया कि उनके निर्णय बिज़नेस के लिए अच्छे हैं।