#5 समरस्लैम 2000
2000 का पहला भाग WWF के लिए एक अजीबोगरीब समय था। स्टीव ऑस्टिन और अंडरटेकर जैसे मेन इवेंट स्टार्स चोटिल थे और उनकी जगह ट्रिपल एच और बिग शो ने ली थी।
लेकिन उस साल के समरस्लैम में हमें कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। द रॉक और ट्रिपल एच एक मल्टी-मैन मैच का हिस्सा बने और ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच का नाम बदलकर TLC मैच किया गया। इस मैच में टैग टीम रैसलिंग के इतिहास का नया अध्याय लिखा गया।
Edited by Staff Editor