#4 समरस्लैम 2002
रैसलमेनिया X-8 एक अच्छा शो था, लेकिन टोरंटो में हुए इस मेगा शो में हल्क होगन और द रॉक के बेहतरीन मैच के अलावा बाकी मैच औसतन थे। होगन और द रॉक के आइकन बनाम आइकन मैच को छोड़कर इस शो में सिर्फ अंडरटेकर और रिक फ्लेयर का नो DQ मैच अच्छा था।
वहीं समरस्लैम 2002 में हमें द रॉक के खिलाफ ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली जीत के साथ-साथ शॉन माइकल्स का इन-रिंग रिटर्न भी देखने को मिला। इस शो के ओपनिंग मैच से मेन इवेंट तक सभी मुकाबले शानदार थें जिसने इस शो को रैसलमेनिया X-8 से बेहतर बनाया।
Edited by Staff Editor