#3 समरस्लैम 2011
रैसलमेनिया XXVII को समझना काफी मुश्किल है। इस शो के बिल्ड-अप में हमें द रॉक का मेगा रिटर्न देखने को मिला और WWE चैंपियन द मिज़ और जॉन सीना के साथ झगड़ा भी, जिससे यह साफ हो गया कि यह उस साल के मेन इवेंट को किसी ना किसी तरह प्रभावित जरूर करेंगे।
लेकिन उस साल के समरस्लैम से पहले WWE की पृष्ठभूमि पूरी तरह से बदल चुकी थी क्योंकि 'समर ऑफ पंक' अपने चरम पर था। जॉन सीना के खिलाफ पंक का WWE चैंपियनशिप मैच उनके मनी इन द बैंक मैच जैसे तो नहीं था लेकिन उस साल के रैसलमेनिया के मेन इवेंट से कई गुना बेहतर था। इसके अलावा हमें इस शो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और क्रिस्टियन का शानदार नो होल्डर्स बार्ड मैच भी देखने को मिला।
Edited by Staff Editor