#2 समरस्लैम 2013
समरस्लैम 2013 एक परफेक्ट शो था, इसीलिए इस शो की तुलना किसी दूसरे पीपीवी से करना मुश्किल है, चाहे वो रैसलमेनिया ही क्यों ना हो। इस शो में शामिल तीनों बड़े मुकाबले उम्मीदों पर खरे उतरने में कामयाब रहे जिसके कारण इस शो को फैन्स कई सालों तक याद रखेंगे।
समरस्लैम 2013 में डेनियल ब्रायन के शानदार रन की शुरुआत हुई, जब उन्होंने जॉन सीना WWE चैंपियनशिप अपने नाम किया। इसके अलावा हमें सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के शानदार मैच के साथ-साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए अल्बर्टो डेल रियो और क्रिस्टियन के बीच समरस्लैम इतिहास का सबसे कम आंका जाने वाला मैच भी देखने को मिला।
Edited by Staff Editor