WWE अपने प्रोडक्ट को सुधारने में काफी मेहनत करती है लेकिन इसके बावजूद उन्हें फैंस का गुस्सा झेलना पड़ता है। अब चीज़ें उनके हाथों से बाहर होते जा रही हैं।
इस साल कंपनी के कई बड़े स्टार्स चोटिल भी हुए हैं। कंपनी चाहती हैं कि फैंस खुश हों लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है।
अभी भी कई चीज़ें हैं जो WWE के हाथों में है और सही तरह से काम करने के बाद हमें काफी शानदार चीज़ें दिख सकती है। ये बदलाव ज्यादा बड़े नहीं हैं लेकिन इससे कंपनी को काफी बड़ा फायदा हो सकता है।
आइए जानते है ऐसे 6 बदलाव जो अगर WWE में होते हैं तो कंपनी को काफी बड़ा फायदा हो सकता है।
#6 एक ही मुकाबले को बार-बार नहीं दिखाया जाए
इस साल हमें इलायस और फिन बैलर रॉ में कई बार लड़ते हुए नजर आए। ऐसा ही कुछ इलायस और बॉबी रूड के साथ भी हुआ था।
बैलर और कॉर्बिन ने 2 पीपीवी में एक दूसरे का सामना किया था और उसके बीच में जितने भी शो हुए उनमें से ज्यादातर में इन दोनों रैसलर्स के मुकाबले फैंस ने देखे। अगर अपने शोज की रेटिंग्स को बढ़ाना चाहती है तो उन्हें हर हफ्ते नए मुकाबले दिखाने होंगे। एक ही मुक़ाबलों को बार बार करवाने से फैंस बोर होने लगते हैं।
अगर कंपनी इस चीज़ में थोड़ा सुधार करे तो फैंस हर हफ्ते शो देखने आ सकते हैं।
#5 ज्यादा मुक़ाबलों को रोल-अप्स के जरिये खत्म ना किया जाए
इस साल हमें रॉ और स्मैकडाउन के कई ऐसे एपिसोड्स देखने को मिले जहाँ पर मुकाबले रोल-अप्स के जरिये खत्म हुए।
फैंस को मुक़ाबलों का एक विजेता चाहिए और हर बार रोल-अप्स के जरिये मैच खत्म करने से फैंस गुस्सा हो जाते हैं। इस साल तो हमें कुछ शोज अंदर कई मुकाबले एक ही तरह खत्म होते दिखे हैं।
ऐसा नहीं है कि इस तरीके से मुकाबले कभी ख़त्म नहीं करवाने चाहिए लेकिन इसका इस्तेमाल करना कम कर देना चाहिए।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें