#5 नेविल
यह नेविल के लिए एक गैर-सक्रिय रोस्टर वापसी होगी और WWE यूनिवर्स उनके रिटर्न पर बेशक खुश होगी, खासकर WWE छोड़ने से पहले उनकी स्थिति को देखते हुए। नेविल WWE के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है और उन्होंने एक हील चरित्र में किंग आॅफ क्रूजरवेइट बनकर अपने WWE करियर का सबसे बेहतरीन काम किया था। नेविल सभी दिग्गजों का सामना करने में सक्षम है और सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और केविन ओवन्स जैसे सभी रैसलर्स के खिलाफ बेहतरीन मैच दे सकते हैं। WWE.com के अनुसार WWE रोस्टर के वह सक्रिय सदस्य हैं, इसलिए जल्द ही वापस आ सकते है।
Edited by Staff Editor