#3 रिकोशे
इस अफवाह में दम जरूर है। रिकोशे कुछ समय से एक फ्री एजेंट हैं और उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की और कहा कि वह NJPW और लुचा अंडरग्राउंड, जहां सीजन 3 में उनके एपिसोड प्रसारित किए गए थे, में अपना आखिरी मैच लड़ चुके है। वह जल्द ही किसी बड़े रैसलिंग प्रोमोशन में दिखाई देने वाले हैं जो WWE या IMPACT की ओर इशारा कर रही है। WWE में उनके दोस्त और टेसा ब्लांकार्ड के साथ उनका रिश्ता काफी है यह बताने के लिए कि किंग रिकोशे हमें जल्द ही WWE में दिखाई देने वाले हैं। उनकी हाई फ्लाइंग क्षमता उन्हें पूरी दुनिया में प्रसिद्ध बना चुकी है और वह WWE या NXT के सुपरस्टार के खिलाफ एक बेहतरीन मैच निकालने का दमखम रखते हैं।
Edited by Staff Editor