#1 कैनी ओमेगा
इतने सारे कारण हैं कि ऐसा क्यों हो सकता है और संभवतः नहीं होगा। लेकिन एक बार के लिए अपनी सारी शंकाओ को मिटाकर क्या हमें द क्लीनर आखिरकार WWE में दिखाई दे सकते हैं? हमने इससे पहले भी बुलेट क्लब के पूर्व लीडर जैसे फिन बैलर, एजे स्टाइल्स और एडम कोल को WWE में देखा हुआ है। कैेनी WWE लेजेंड क्रिस जैरिको के खिलाफ 4 जनवरी को NJPW के रैसल किंगडम 12 इवेंन्ट में भिड़ने वाले हैं और उस तारीख के बाद एक नए कॉन्ट्रैक्ट पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किया है। अगर फ्री एजेंट जैरिको NJPW के लिए लड़ सकते हैं तो कैनी WWE के लिए क्यो नहीं लड़ सकते? लेखक - एडम डोरमर, अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor