रोंडा राउजी की पहली हार
Ad

सुपर शो डाउन में सिक्स विमेंस टैग टीम मैच में रोंडा राउजी, बैला ट्विंस के साथ मिलकर द रायट स्क्वॉड से मुकाबला करती नज़र आएंगी।
इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने का यह तरीका है कि अगर रायट स्क्वॉड मुकाबले में बैला ट्विंस को पिन करती हैं तो इससे रोंडा की पीपीवी पर पहली हार होगी। यहां पर रोंडा राउजी की हार तो होगी लेकिन यह भविष्य में द रायट स्क्वॉड के साथ मुकाबले में शामिल होने का मौका भी देगी।
Edited by Mayank Mehta