वर्तमान समय में फिन बैलर WWE में सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं। उनकी क्षमता और कौशल को देखते हुए वह WWE में टॉप पर आने के हकदार है। फिन बैलर सबसे लंबे समय तक NXT चैंपियन और एक बार यूनिवर्सल चैंपियन भी रहे हैं। उनकी हर हफ्ते की परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि निश्चित रुप से वह टॉप पर आने के हकदार है। हालांकि फिन बैलर ने जब से चोट के बाद वापसी की है तक से उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं रही है। WWE को यहां पर फिन बैलर की बुकिंग को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा। इसी कड़ी में हम उन 6 तरीकों की बात करने जा रहे हैं जिनसे WWE को फिन बैलर को जरूर बुक करना चाहिए।
हील के रुप में बदल कर
फिन बैलर जब न्यू जापान प्रो रैसलिंग में थे तब वह प्रिंस डेविट थे और उनका कैरेक्टर लगभग उसी तरह से था जैसा इस समय में WWE में है। लेकिन जैसे ही वह एक हील के रुप में बदल गए वह न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार बन गए। ऐसे में WWE को चाहिए की फिन बैलर को वह एक हील के रुप में बुक करें। क्योंकि उनका वर्तमान में चल रहा कैरेक्टर उनके लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है।
ऑथर्स ऑफ पेन के साथ स्टेबल
एक इंटरव्यू के दौरान फिन बैलर यह कह चुके हैं कि वह ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ ऑथर्स ऑफ पेन के साथ जुड़ना चाहते हैं। सोचिए यह कितना शानदार होगा जब फिन बैलर ऑथर्स ऑफ पेन के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद हमें रोस्टर पर द शील्ड, सैनिटी, द क्लब, द न्यू के साथ इनकी कई शानदार फिउड देखने को मिलेंगी। फैंस निश्चित रुप से इन मुकाबलों को पसंद करेंगे।
फिन को स्टेबल करने के लिए कुछ मिड-कार्ड या फिर विमेंस रैसलर्स को शामिल करना
अगर फिन बैलर ऑथर्स ऑफ के साथ स्टेबल हो जाते हैं तो कपंनी को कुथ मिड कार्ड रैसलर्स शामिल करने की जरूरत होगी जो कि हील के रुप में हो और जरूरत के समय काम आ सके। इन मिड कार्ड रैसलर्स के रुप में जेसन जॉर्डन, चाड गेबल, मोजो राउली और बॉबी रूड अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा वह इसमें किसी विमेंस को भी शामिल कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास रायट स्क्वॉड या फिर एंबर मून अच्छा विकल्प हो सकती हैं।
एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बने फिन बैलर
जैसा की हम जानते हैं कि फिन बैलर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि यह उनका दुर्भाग्य है कि चोट के कारण वह केवल एक ही दिन चैंपियन रह पाए थे। हमारे ख्याल से WWE को एक बार फिर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के लिए बुक करना चाहिए और विजेता बनाना चाहिए। अगर फिन एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
क्रूज़वेट चैंपियन जीत कर डबल चैंपियन बनें फिन बैलर
इसमें कोई शक नहीं है कि फिन बैलर WWE में टॉप पर आने के हकदार है। ऐसे में जब फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाए उसके बाद उन्हें 205 लाइव में शामिल कर क्रूज़वेट में शामिल करना चाहिए। उनको शामिल करने का सबसे बड़ा तथ्य यह हो सकता है कि उनका वजन 205 से कम है। ऐसे में वह क्रूज़वेट चैंपियन के लिए मुकाबला कर सकते हैं और टाइटल जीत डबल चैंपियन बन सकते हैं।
डीमन किंग के रूप में वापसी
फिन बैलर को डीमन किंग के रूप में वापस लाकर WWE उनके लिए शानदार बुकिंग कर सकती है। फिन बैलर डीमन किंग के रुप में काफी शानदार रहे हैं ऐसे में WWE को इस पर जरूर विचार करना चाहिए। इसके अलावा अगर वह अंडरटेकर के साथ फिउड में शामिल होते हैं तो यह वाकई काफी शानदार होगा। लेखक: एड्रियन स्ट्रीट, अनुवादक: अंकित कुमार