ऑथर्स ऑफ पेन के साथ स्टेबल
एक इंटरव्यू के दौरान फिन बैलर यह कह चुके हैं कि वह ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ ऑथर्स ऑफ पेन के साथ जुड़ना चाहते हैं। सोचिए यह कितना शानदार होगा जब फिन बैलर ऑथर्स ऑफ पेन के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद हमें रोस्टर पर द शील्ड, सैनिटी, द क्लब, द न्यू के साथ इनकी कई शानदार फिउड देखने को मिलेंगी। फैंस निश्चित रुप से इन मुकाबलों को पसंद करेंगे।
Edited by Staff Editor