6 तरीके जिनसे ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर मैच WWE Super Show-Down में खत्म हो सकता है

n

6 अक्टूबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE अपना शो Super Show-Down करने वाला है और इस शो में अंडरटेकर और ट्रिपल एच एक दूसरे से आखिरी बार लड़ेंगे। इस मैच में शॉन माइकल्स ट्रिपल एच की तरफ तो केन अंडरटेकर की तरफ होंगे।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 6 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके आधार पर ये मैच खत्म हो सकता है:

#6 ट्रिपल एच अंडरटेकर को साफ़ तरीके से हरा देते हैं

<p>

इस मैच के अंत के तौर पर आप ये सोचें कि ट्रिपल एच बिना किसी मदद के अपने आप ही अंडरटेकर को हरा देते हैं। अगर ऐसा होगा तो शॉन और केन के होने का मतलब ही नहीं रहता और इसकी वजह से WWE को काफी ट्रोल किया जाएगा।

Ad

वैसे भी ट्रिपल एच अपने हाल के सारे मैच हार चुके हैं, जबकि अंडरटेकर जॉन सीना को रैसलमेनिया में हराने के बाद इस मैच में जा रहे हैं तो उन्हें हारना नहीं चाहिए।

#5 अंडरटेकर ट्रिपल एच को साफ़ तरीके से हरा देते हैं

<p>

अगर इस मैच में अंडरटेकर ट्रिपल एच को साफ़ तरीके से हरा देते हैं तो बाकी दोनों रैसलर्स के होने का मतलब ही नहीं बनता। क्या हो अगर इस मैच के अंत के बाद शॉन माइकल्स अंडरटेकर को स्वीट चिन म्यूज़िक दे दें और केन के आने से पहले वहां से चले जाएं?

Ad

इसकी वजह से क्राउन ज्वैल में एक टैग टीम मैच होने की संभावना बन जाएगी।

#4 केन अंडरटेकर को धोखा देते हैं

<p>

केन अंडरटेकर को ये कहते हुए धोखा दे सकते हैं कि ट्रिपल एच ने उन्हें डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशंस बनाया था और ये उनका कर्ज है जिसे अंडरटेकर को हराकर वो पूरा करना चाहते हैं।

Ad

ये कहानी या अंत एकदम बेकार है क्योंकि दोनों ही रैसलर्स अपने करियर के अंत में हैं और इनके बीच लड़ाई का अंत आखिरकार दोनों के बीच एक दोस्ती के साथ ही खत्म होगा। इसलिए ये अंत तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

#3 केन और शॉन माइकल्स दोनों ही मैच में दखल देते हैं और ये नो कांटेस्ट बन जाता है

<p>

अगर इस मैच के दौरान जब रैफरी या तो डिस्ट्रक्टेड हों या फिर बेहोश हों उसी समय ट्रिपल एच के लिए शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के लिए केन रिंग में आते हैं। इस समय तक ट्रिपल एच और अंडरटेकर काफी हद तक थक चुके होंगे।

Ad

शॉन अंडरटेकर को उस समय स्वीट चिन म्युज़िक देते हैं जब वो ट्रिपल एच को टोम्ब्स्टोन देने वाले होते हैं। केन आकर शॉन को रोकते हैं जब ट्रिपल एच भी आकर केन पर वार करना चाहते हैं, लेकिन चूँकि वो थके हुए हैं और शॉन ने एक वक़्त में अपनी मूव नहीं इस्तेमाल की है, केन मौके का फायदा उठाकर शॉन को एनाउंसर टेबल पर पटक देते हैं।

इसके बाद केन ट्रिपल एच से लड़ने के लिए रिंग में आते हैं जो उन्हें स्लेज हैमर से मारने की नाकाम कोशिश करते हैं। केन जब चोकस्लैम देने की कोशिश करते हैं तो ट्रिपल एच एक लो-ब्लो देकर उसे रोकते हैं और उन्हें कुर्सी पर पेडिग्री दे देते हैं। वो इसके बाद अंडरटेकर पर वार करने जाते हैं।

इस बार अंडरटेकर ट्रिपल एच को हेल्स गेट में पकड़ लेते हैं लेकिन उससे बचने के लिए ट्रिपल एच स्लेज हैमर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन तब एक रैफरी आकर इस मैच को नो-कांटेस्ट बताता है।

इससे क्राउन ज्वैल में एक टैग टीम मैच की संभावना बन जाती है जबकि ये दूसरा ऐसा मेन इवेंट होगा जो इस साल में बिना किसी नतीजे के खत्म होगा।

#2 केन और शॉन माइकल्स दोनों ही मैच में दखल देते हैं लेकिन अंडरटेकर जीत जाते हैं

<p>

इस आर्टिकल के एक पिछले स्लाइड में हमने इस मैच के अंत के बारे में बात की है और अगर इस मैच के अंत में ट्रिपल एच हैमर के बिना ही टैप-आउट कर देते हैं तो उससे उनके बीच हुए रैसलमेनिया 27 वाले मैच जैसा ही निर्णय आएगा।

Ad

एक पिछली स्लाइड के अंत के आधार पर एक दूसरा तरीका ये है कि ट्रिपल एच पहले रिंग में आते हैं और जैसे ही अंडरटेकर को पेडिग्री देने वाले होते हैं उसी समय अंडरटेकर उन्हें टोम्ब्स्टोन दे देते हैं। इसके बाद ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्क्शन अपना सिग्नेचर पोज़ करते हैं, और चारों रैसलर्स एक दूसरे को सम्मान देते हुए स्टेज से बाहर चले जाते हैं।

#1 केन और शॉन माइकल्स दोनों ही मैच में दखल देते हैं लेकिन ट्रिपल एच जीत जाते हैं

<p>

अगर ऐसा हो कि अमूमन हार रहे ट्रिपल एच इस मैच को जीत जाते हैं क्योंकि वो अंडरटेकर से अच्छे शेप में हैं। अगर वो इस मैच को जीतने के लिए कोई बेईमानी भी करते हैं तो उससे अंडरटेकर के किरदार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ये उनके किरदार और हारने के रिकॉर्ड को खत्म करेगा।

Ad

इसके साथ ही अगर कोई रैसलर आगे चलकर ट्रिपल एच को हराता है तो उसके पास कहने को एक कहानी होगी। ये एक विन-विन कंडीशन है, और एक बेस्ट फॉर बिज़नेस आइडिया भी।

लेखक: अर्चित सहाय; अनुवादक: अमित शुक्ला

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications