6 अक्टूबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE अपना शो Super Show-Down करने वाला है और इस शो में अंडरटेकर और ट्रिपल एच एक दूसरे से आखिरी बार लड़ेंगे। इस मैच में शॉन माइकल्स ट्रिपल एच की तरफ तो केन अंडरटेकर की तरफ होंगे।
इस आर्टिकल में हम उन 6 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके आधार पर ये मैच खत्म हो सकता है:
#6 ट्रिपल एच अंडरटेकर को साफ़ तरीके से हरा देते हैं
इस मैच के अंत के तौर पर आप ये सोचें कि ट्रिपल एच बिना किसी मदद के अपने आप ही अंडरटेकर को हरा देते हैं। अगर ऐसा होगा तो शॉन और केन के होने का मतलब ही नहीं रहता और इसकी वजह से WWE को काफी ट्रोल किया जाएगा।
वैसे भी ट्रिपल एच अपने हाल के सारे मैच हार चुके हैं, जबकि अंडरटेकर जॉन सीना को रैसलमेनिया में हराने के बाद इस मैच में जा रहे हैं तो उन्हें हारना नहीं चाहिए।
1 / 6
NEXT
Published 30 Sep 2018, 13:03 IST