6 तरीके जिनसे ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर मैच WWE Super Show-Down में खत्म हो सकता है

n

#3 केन और शॉन माइकल्स दोनों ही मैच में दखल देते हैं और ये नो कांटेस्ट बन जाता है

Ad
<p>

अगर इस मैच के दौरान जब रैफरी या तो डिस्ट्रक्टेड हों या फिर बेहोश हों उसी समय ट्रिपल एच के लिए शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के लिए केन रिंग में आते हैं। इस समय तक ट्रिपल एच और अंडरटेकर काफी हद तक थक चुके होंगे।

Ad

शॉन अंडरटेकर को उस समय स्वीट चिन म्युज़िक देते हैं जब वो ट्रिपल एच को टोम्ब्स्टोन देने वाले होते हैं। केन आकर शॉन को रोकते हैं जब ट्रिपल एच भी आकर केन पर वार करना चाहते हैं, लेकिन चूँकि वो थके हुए हैं और शॉन ने एक वक़्त में अपनी मूव नहीं इस्तेमाल की है, केन मौके का फायदा उठाकर शॉन को एनाउंसर टेबल पर पटक देते हैं।

इसके बाद केन ट्रिपल एच से लड़ने के लिए रिंग में आते हैं जो उन्हें स्लेज हैमर से मारने की नाकाम कोशिश करते हैं। केन जब चोकस्लैम देने की कोशिश करते हैं तो ट्रिपल एच एक लो-ब्लो देकर उसे रोकते हैं और उन्हें कुर्सी पर पेडिग्री दे देते हैं। वो इसके बाद अंडरटेकर पर वार करने जाते हैं।

इस बार अंडरटेकर ट्रिपल एच को हेल्स गेट में पकड़ लेते हैं लेकिन उससे बचने के लिए ट्रिपल एच स्लेज हैमर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन तब एक रैफरी आकर इस मैच को नो-कांटेस्ट बताता है।

इससे क्राउन ज्वैल में एक टैग टीम मैच की संभावना बन जाती है जबकि ये दूसरा ऐसा मेन इवेंट होगा जो इस साल में बिना किसी नतीजे के खत्म होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications