#2 केन और शॉन माइकल्स दोनों ही मैच में दखल देते हैं लेकिन अंडरटेकर जीत जाते हैं
इस आर्टिकल के एक पिछले स्लाइड में हमने इस मैच के अंत के बारे में बात की है और अगर इस मैच के अंत में ट्रिपल एच हैमर के बिना ही टैप-आउट कर देते हैं तो उससे उनके बीच हुए रैसलमेनिया 27 वाले मैच जैसा ही निर्णय आएगा।
एक पिछली स्लाइड के अंत के आधार पर एक दूसरा तरीका ये है कि ट्रिपल एच पहले रिंग में आते हैं और जैसे ही अंडरटेकर को पेडिग्री देने वाले होते हैं उसी समय अंडरटेकर उन्हें टोम्ब्स्टोन दे देते हैं। इसके बाद ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्क्शन अपना सिग्नेचर पोज़ करते हैं, और चारों रैसलर्स एक दूसरे को सम्मान देते हुए स्टेज से बाहर चले जाते हैं।
Edited by PANKAJ