#1 केन और शॉन माइकल्स दोनों ही मैच में दखल देते हैं लेकिन ट्रिपल एच जीत जाते हैं
अगर ऐसा हो कि अमूमन हार रहे ट्रिपल एच इस मैच को जीत जाते हैं क्योंकि वो अंडरटेकर से अच्छे शेप में हैं। अगर वो इस मैच को जीतने के लिए कोई बेईमानी भी करते हैं तो उससे अंडरटेकर के किरदार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ये उनके किरदार और हारने के रिकॉर्ड को खत्म करेगा।
इसके साथ ही अगर कोई रैसलर आगे चलकर ट्रिपल एच को हराता है तो उसके पास कहने को एक कहानी होगी। ये एक विन-विन कंडीशन है, और एक बेस्ट फॉर बिज़नेस आइडिया भी।
लेखक: अर्चित सहाय; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by PANKAJ