ये दौर फ्री एजेंट को अपने साथ जोड़ने के लिए अच्छा है क्योंकि सिलास यंग और जे लीथल ने अपने मौजूदा काम से रिज़ाइन कर दिया है, जबकि कई अन्य अपने टैलेंट को किसी दूसरे प्रोमोशन के साथ जोड़ना चाहेंगे। इस समय ये स्थिति है कि कुछ प्रसिद्ध रैसलर्स ने WWE के साथ काम करने से जुड़े बड़े ऑफर्स को ठुकरा दिया है। अब इसकी वजह जो भी हो, ये ज़रूरी नहीं कि हर फ्री एजेंट WWE के साथ काम ही करें।
एक दौर था जब आप सिर्फ WWE या WCW का हिस्सा बन सकते थे, जबकि अब इम्पैक्ट रैसलिंग, रिंग ऑफ़ ऑनर, मेजर लीग रैसलिंग, प्रो रैसलिंग गौरिल्ला, CMLL, AAA, NJPW, और ऑल जापान प्रो रैसलिंग के अलावा भी कई प्रोमोशंस हैं।
अगर किसी रैसलर ने WWE के साथ अभी साइन नहीं किया, इसका ये मतलब नहीं कि वो आगे साइन नहीं करेगा। इस लिस्ट में हम उन रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE के साथ साइन करने की जगह किसी और कंपनी के साथ 2019 में काम करना चाहा:
सिलास यंग
सिलास यंग 40 वर्ष के होने वाले हैं, और WWE ने पहले भी 40 साल से ज़्यादा उम्र के रैसलर्स जैसे कि बॉबी फिश और बॉबी रूड को साइन किया हुआ है। सिलास भले ही ROH के काफी प्रमुख रैसलर ना हों लेकिन उनका काम काफी अच्छा रहा है, क्योंकि वो कम उम्र के फ्लिप गॉर्डन और उम्रदराज़ जे लीथल के साथ अच्छे मैच लड़ सकते हैं।
यंग ने ROH के साथ तीन साल का करार तब किया जब उनका कॉन्ट्रैक्ट 2018 के अंत में खत्म होने वाला था। PWInsider के द्वारा नवंबर में आई रिपोर्ट में इसका ज़िक्र किया गया था। कम्पनी इनके साथ काफी अच्छा व्यवहार कर रही थी तो इन्होंने भी इसकी वजह से कंपनी के साथ जुड़े रहना सही समझा।
'इस समय रैसलिंग की दुनिया काफी अच्छी है, और मैं हमेशा ही अपने काम को लेकर वफादार रहा हूँ। मैं उस टीम के साथ ज़्यादा समय रहना चाहूँगा, जिसने मुझ पर शुरुआत से विश्वास किया, और मुझे मौका दिया, इसलिए मैं अभी रिंग ऑफ हॉनर के साथ ही रहूंगा।'
Get WWE News in Hindi here
रश/बैंडिडो
मैक्सिकन रैसलर रश को WWE से कॉन्ट्रैक्ट मिला था, और इससे जुड़ी खबरें भी आई थीं, लेकिन उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना कर दिया। इसकी वजह बताई जा रही है कि एंड्राडे "सीएन" अल्मास कंपनी में अपनी स्थिति को लेकर खुश नहीं थे, और शायद इसी वजह से CMLL के ग्रुप लॉस इन्गोबरनाब्लस को लीड करने वाले इस रैसलर ने इस डील को ठुकरा दिया।
बैंडिडो ने आल-इन में रे फीनिक्स और रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर कोटा इबूशी और यंग बक्स के साथ लड़ाई की थी। इन्होंने इस समय रिंग ऑफ़ ऑनर के साथ साइन कर रखा है। ये कई अन्य रैसलिंग प्रोमोशंस में भी प्रदर्शन करते हैं जिनमें प्रो-रैसलिंग गौरिल्ला, लूचा लाइबर एलीट, क्रैश प्रमोशन ऑफ़ मैक्सिको के साथ साथ ड्रैगन गेट और अन्य प्रोमोशंस शामिल हैं।
जे लीथल/ फ्लिप गॉर्डन
जे लीथल और कोड़ी एक समय पर कंपनी छोड़ने वाले थे, लेकिन फिर फाइनल बैटल में कोड़ी, लीथल की ROH वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ रहे थे। कोड़ी ने ROH के साथ साइन नहीं किया, जबकि लीथल ने कंपनी के साथ अपने टाइटल मैच से एक महीना पहले ही साइन कर लिया था जिसके बारे में fightful.com और अन्य वेबसाइट्स ने खबर दी थी।
लीथल की तरह ही फ्लिप गॉर्डन भी ROH के साथ दो साल से हैं और वो शुरुआत में एक बेबीफेस थे, लेकिन बुली रे के साथ साथ सिलास यंग के साथ एक फिउड ने उन्हें पूरे लाकर रूम से काफी रिस्पेक्ट दिलाई थी। इन्हें आनेवाले समय में एलीट, पनिशमेंट मार्टिनेज़ और क्रिस डेनियल्स के साथ लड़ने का मौका दिया जाएगा।
इस समय के फिउड्स के आधार पर उनका करियर ग्राफ काफी आगे जाएगा और WWE उन्हें ज़रूर अपने साथ जोड़ना चाहेगी जब उनका मौजूदा ROH कॉन्ट्रैक्ट खत्म होता है।
तत्सुया नाइटो
नाइटो ने ये बात सबको बताई थी कि जून में हुए डोमिनियन शो के बाद WWE ने उनसे सम्पर्क किया था और उन्हें अपनी कंपनी का हिस्सा बनाना चाहा था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ये कहकर ठुकरा दिया था कि वो NJPW को दुनिया में सबसे प्रख्यात कंपनी बनाना चाहेंगे। उनके इस निर्णय को SEScoops के साथ साथ कई अन्य वेबसाइट्स ने लोगों तक पहुंचाया था।
ये कंपनी के लिए अच्छा है क्योंकि वो जापान मूल के रैसलर्स के साथ साथ बाहर के मूल वाले रैसलर्स के साथ अच्छा मैच लड़ते हैं और पिछले कुछ सालों में उन्हें काफी अच्छी टक्कर और पहचान मिली है। भले ही वो IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उस तरह से नहीं लड़ रहे जैसा कि लड़ना चाहिए था, फिर भी उन्हें मेन इवेंट और मिडकार्ड में काफी अच्छी पहचान मिली हुई है।
ये क्रिस जैरिको को IWGP इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसल किंगडम 13 में चैलेंज करने वाले हैं, तो हो सकता है वो जल्द ही एक चैंपियनशिप को जीत जाएं।
द एलीट
एलीट एक ऐसा ग्रुप है जिसमें काफी ज़बरदस्त रैसलर्स हैं, और इनमें से सिर्फ केनी ओमेगा को हटाकर बाकी सबने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वो WWE के साथ नहीं जुड़ना चाहते। अब इसकी वजह चाहे जो भी हो, ये बात तो तय है कि ये इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी अच्छा नाम कमा चुके हैं, और शायद ही रैसलिंग बिज़नेस की सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़ना चाहेंगे।
इस दौरान ये खबरें भी आई थीं कि कोड़ी और यंग बक्स को काफी बड़े ऑफर्स भी मिले, लेकिन WWE के ये सारे ऑफर्स एलीट को कंपनी से जोड़ने में नाकाम रहे। इनमें से कई के ROH और NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुके हैं, जबकि सिर्फ केनी ओमेगा जनवरी के अंत तक NJPW के साथ जुड़े रहेंगे।
मार्टी स्कल ही सिर्फ ROH और NJPW के साथ जुड़े हुए हैं, और शायद इसकी वजह से उन्हें खुद के लिए कुछ करने का मौका मिले।
हिरोशी तनाहाशि
ये 15 सालों से NJPW के साथ हैं, और पिछले हफ्ते ही इन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि इन्होंने कंपनी के साथ एक डील कर ली है। ये अब भले ही दूसरों को मौका दे रहे हैं लेकिन फिर भी ये कई बार IWGP हैवीवेट टाइटल के लिए लड़ते हैं।
ये 4 जनवरी को होने वाले रैसल किंगडम 13 में केनी ओमेगा को चैलेंज करेंगे, और चूँकि ओमेगा का कॉन्ट्रैक्ट 2019 के जनवरी महीने में खत्म हो रहा है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ओमेगा इस टाइटल को रिटेन करते हैं, या फिर वो ये टाइटल हार जाते हैं।
इस समय भी इनमें इतना हुनर है कि ओमेगा से टाइटल जीतने के बाद ये इसे बेहद आसानी से काफी समय तक अपने पास रख सकते हैं और ओमेगा के जाने के बाद इन्हें चैंपियन बनाना एक अच्छा कदम होगा।
लेखक: मैथ्यू सेरोस्की; अनुवादक: अमित शुक्ला