रश/बैंडिडो
मैक्सिकन रैसलर रश को WWE से कॉन्ट्रैक्ट मिला था, और इससे जुड़ी खबरें भी आई थीं, लेकिन उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना कर दिया। इसकी वजह बताई जा रही है कि एंड्राडे "सीएन" अल्मास कंपनी में अपनी स्थिति को लेकर खुश नहीं थे, और शायद इसी वजह से CMLL के ग्रुप लॉस इन्गोबरनाब्लस को लीड करने वाले इस रैसलर ने इस डील को ठुकरा दिया।
बैंडिडो ने आल-इन में रे फीनिक्स और रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर कोटा इबूशी और यंग बक्स के साथ लड़ाई की थी। इन्होंने इस समय रिंग ऑफ़ ऑनर के साथ साइन कर रखा है। ये कई अन्य रैसलिंग प्रोमोशंस में भी प्रदर्शन करते हैं जिनमें प्रो-रैसलिंग गौरिल्ला, लूचा लाइबर एलीट, क्रैश प्रमोशन ऑफ़ मैक्सिको के साथ साथ ड्रैगन गेट और अन्य प्रोमोशंस शामिल हैं।
Edited by Ankit