जे लीथल/ फ्लिप गॉर्डन
जे लीथल और कोड़ी एक समय पर कंपनी छोड़ने वाले थे, लेकिन फिर फाइनल बैटल में कोड़ी, लीथल की ROH वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ रहे थे। कोड़ी ने ROH के साथ साइन नहीं किया, जबकि लीथल ने कंपनी के साथ अपने टाइटल मैच से एक महीना पहले ही साइन कर लिया था जिसके बारे में fightful.com और अन्य वेबसाइट्स ने खबर दी थी।
लीथल की तरह ही फ्लिप गॉर्डन भी ROH के साथ दो साल से हैं और वो शुरुआत में एक बेबीफेस थे, लेकिन बुली रे के साथ साथ सिलास यंग के साथ एक फिउड ने उन्हें पूरे लाकर रूम से काफी रिस्पेक्ट दिलाई थी। इन्हें आनेवाले समय में एलीट, पनिशमेंट मार्टिनेज़ और क्रिस डेनियल्स के साथ लड़ने का मौका दिया जाएगा।
इस समय के फिउड्स के आधार पर उनका करियर ग्राफ काफी आगे जाएगा और WWE उन्हें ज़रूर अपने साथ जोड़ना चाहेगी जब उनका मौजूदा ROH कॉन्ट्रैक्ट खत्म होता है।